'बदलापुर' की वजह से हो गया था वरुण का ब्रेकअप!
श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' में एक हिंसक व्यक्ति का किरदार निभाकर वरुण धवन न सिर्फ आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की बल्कि दर्शकों की भी जबरदस्त प्रशंसा बटोर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि असल जिंदगी में वो हिंसक इंसान नहीं हैं। हाल ही में एक चैट
मुंबई। श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' में एक हिंसक व्यक्ति का किरदार निभाकर वरुण धवन न सिर्फ आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की बल्कि दर्शकों की भी जबरदस्त प्रशंसा बटोर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि असल जिंदगी में वो हिंसक इंसान नहीं हैं।
तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता
हाल ही में एक चैट शो के दौरान वरुण ने कहा, 'मैंने हमेशा झगड़ों से भागने की कोशिश की है। फिल्म रघु के बदले की कहानी है लेकिन मेरे लिए ये एक भावुक इंसान की कहानी है। मेरे लिए सबसे भावुक एंगल था एक बेटा होना और उसे खोना काफी दर्दनाक था।'
इस फिल्म में वरुण को भावुक रूप से जुड़ना था। उन्होंने कहा, 'श्रीराम राघवन ने मुझे इसका डार्क नरेशन दिया ताकि स्क्रीन पर सही भाव निकलें।' वरुण ने बताया कि फिल्म में काम करने के दौरान उनका ब्रेकअप तक हो गया था। एक्टर ने कहा, 'बदलापुर ने मुझे पूरी तरह बदल दिया था और मैं पागल हो गया था। बहुत सारे लोग मुझे छोड़कर चले गए और उनमें से एक मेरी गर्लफ्रेंड थी।'
तो यहां मनाया रणबीर-कट्रीना ने वैलेंटाइंस डे!
हालांकि वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम तो नहीं बताया लेकिन हम तो यही उम्मीद करते हैं कि वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड का पैच अप हो गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।