'हमारा कनेक्शन ही बहुत...' पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर Badshah ने पहली बार की बात
इंडियन रैपर बादशाह और पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर का रिश्ता अकसर सुर्खियों में रहता है। अक्सर दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बादशाह ने हानिया के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया। बादशाह ने बताया कि हानिया उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और लोग वही समझते हैं जो उन्हें समझना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रैपर और म्यूजिक सेंसेशन बादशाह (Badshah) का नाम काफी समय से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर (Hania Aamir) के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने इस मामले को और हवा दे दी थी जब दुबई में वो बादशाह के कॉन्सर्ट में नजर आई थीं। इसका एक फनी वीडियो भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया था।
हानिया आमिर को लेकर बादशाह ने क्या कहा?
हानिया आमिर के साथ रैपर की फोटोज कुछ ही समय में वायरल हो गई थीं। अब बादशाह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हानिया आमिर वाले मामले पर खुलकर बात की है। बादशाह से पूछा गया कि वो दुबई की गलियों में 'वे हानिया' गाना खूब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दुबई की गलियों में ही रहने जो इस गाने को। साहित्य आजतक से बातचीत में बादशाह ने हानिया और अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। बस वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। बहुत अच्छा कनेक्ट है। मस्ती करते हैं जब भी मिलते हैं।'
यह भी पढ़ें: Badshah की तरह रैप करती नजर आईं उनकी 7 साल की बेटी, सिंगर ने पहली बार शेयर किया जेसीमी का वीडियो
मैं अफवाहों से बच जाती- हानिया
इसके अलावा दोनों को लंदन में एक साथ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करते हुए भी देखा गया था। दिलजीत ने स्टेज पर भी दोनों को बुलाया था। इनके रिश्ते की सबसे पहले अफवाहें साल 2023 में शुरू हुईं जब उन्होंने दुबई में दोनों की नाइट आउट की तस्वीर वायरल हुई थी। इससे पहले हानिया ने अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं शादीशुदा होती, तो मैं इनमें से कई अफवाहों से बच जाती।"
बादशाह की पहले हो चुकी है शादी
बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया है। उनकी पहली शादी जैस्मिन मसीह से हो चुकी थी। इस जोड़े ने 2012 में शादी की लेकिन 2020 में ये अलग हो गए। उनकी एक बेटी जेसी ग्रेस मसीह है जिसका जन्म साल 2017 में हुआ था। इससे पहले,बादशाह का नाम अभिनेत्री मृणाल ठाकुर से भी जुड़ा था जिसका उन्होंने खंडन किया था।
वहीं हनिया आमिर एक जानी मानी पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने मेरे हमसफर और इश्किया जैसे हिट नाटकों में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Pak हसीना Hania Aamir का खुलासा- इस बॉलीवुड हसीना की वजह से कमाती हैं मोटा पैसा, कहा- 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।