कोरोना महामारी के चलते अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के मुकाबले मिली कम फीस: भूमि पेडणेकर
भूमि पेडणेकर ने एक इंटरव्यू में कहा फिल्म इंडस्ट्री में समान फीस नहीं मिलती और यह लंबी लड़ाई है और इसके चलते मुझे परेशानी होती हैl भूमि पेडणेकर ने कई ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl भूमि पेडणेकर ने दावा किया है कि कोरोनावायरस के चलते अभिनेत्रियों की फीस में कटौती की गई है, जबकि ऐसा पुरुष कलाकारों के लिए नहीं किया गयाl भूमि पेडणेकर ने कहा कि महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फीस में भी उतार-चढ़ाव देखा गयाl महिलाओं से अपेक्षा की गई कि वह कम पैसा लेंl जबकि ऐसा पुरुष कलाकारों से नहीं कहा गयाl
'फिल्म इंडस्ट्री में समान फीस नहीं मिलती'
इस बारे में बताते हुए भूमि पेडणेकर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में समान फीस नहीं मिलती और यह लंबी लड़ाई है और इसके चलते मुझे परेशानी होती हैl' भूमि पेडणेकर ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह आयुषमान खुराना के साथ भी फिल्म में नजर आ चुकी हैl दोनों की जोड़ी काफी फेमस हैl
View this post on Instagram
'निर्माता किसी सह-पुरुष अभिनेता से नहीं कहता है कि आप पे कट ले लो'
भूमि पेडणेकर ने आगे कहा, 'कई लोगों को लगता है कि कोरोनावायरस का प्रभाव तभी पड़ता है, जब वह कोई महिला प्रधान फिल्म बनाते हैंl मैंने यह कभी नहीं सुना कि कोई निर्माता मेरे किसी सह-पुरुष अभिनेता से कहता है, यार कोविड-19 के कारण आप पे कट ले लो, ऐसा नहीं होता है लेकिन यह हम लोगों से अपेक्षा की जाती हैl यह बहुत ही खराब बात हैl'
View this post on Instagram
भूमि पेडणेकर की पिछले सप्ताह फिल्म बधाई दो रिलीज हुई है
भूमि पेडणेकर की पिछले सप्ताह फिल्म बधाई दो रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया हैl भूमि पेडणेकर फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें काफी पसंद करते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।