Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan का ट्रेलर देख गोविंदा ने किया ऐसा कमेंट, सुन हैरान रह गए डायरेक्टर अली अब्बास जफर

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:55 PM (IST)

    बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) का प्रोडक्शन जैकी भगनानी ने किया है। वहीं फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। 1998 में आई ओरिजिनल फिल्म को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लीड रोल निभाया था। वहीं अब उनकी विरासत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आगे बढ़ाने वाले हैं।

    Hero Image
    'बड़े मियां छोटे मियां' की स्टार कास्ट, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज के नजदीक पहुंच गई है। फिल्म बस चंद दिनों में थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच फिल्म की पूरी टीम जोर- शोर से प्रमोशन में लगी हुई है। हाल ही में 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर गोविंदा का रिएक्शन सामने आया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1998 में आई 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लीड रोल निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। वहीं, अब उनकी विरासत को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आगे बढ़ाने वाले हैं।

    प्रोड्यूसर से मिले चीची

    'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रोडक्शन जैकी भगनानी ने किया है। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर देखकर गोविंदा का कैसा रिएक्शन था। शोशा को दिए इंटरव्यू में जैकी ने बताया कि ट्रेलर रिलीज से पहले उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी और तब उन्होंने एक्टर को ट्रेलर दिखाया था। इसके बाद चीची ने फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ की।

    क्या बोले छोटे मियां गोविंदा ?

    जैकी भगनानी ने कहा, "अमित सर (अमिताभ बच्चन) बिजी थे, लेकिन ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले मुझे ची ची भैया (गोविंदा) से उनके घर पर मिलने का मौका मिला। जब उन्होंने ट्रेलर देखा तो कहा, 'आपके डायरेक्टर (अली अब्बास जफर) बेहद कूल शख्स हैं। उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है, उन्होंने सिनेमा बनाया है।"

    सातवें आसमान पर पहुंचे डायरेक्ट

    'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर गोविंदा के इस रिएक्शन के बारे में अली अब्बास जफर को पहले नहीं मालूम था। ऐसे में जब उन्हें पता चला, तो वो बेहद खुश हुए। गोविंदा का जिक्र करते हुए डायरेक्टर ने कहा, "मिस्टर बच्चन और गोविंदा दोनों दिग्गज हैं। फिल्म के ट्रेलर के बारे में गोविंदा ने जो कहा उसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इसे एक सबक के तौर पर ले रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि जब वे फिल्म देखेंगे, तो उन्हें गर्व महसूस होगा कि हमने उनकी विरासत को सही तरीके से आगे बढ़ाया है।"