Akshay Kumar Video: चेहरा छिपाए मेट्रो में सैर पर निकले अक्षय कुमार, साथ में नजर आया ये फिल्ममेकर
Bade Miyan Chote Miyan अक्षय कुमार इंडस्ट्री के दिग्गज कालाकरों में शुमार हैं। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर अभिनेता का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच अक्षय कुमार का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Akshay Kumar Latest Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें अक्षय कुमार का नाम जरूर शामिल होगा। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अक्षय का इस समय फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
इस बीच अक्षय कुमार का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय मुंबई की मेट्रो ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान अक्की के साथ फिल्ममेकर दिनेश विजान भी नजर आए हैं।
मेट्रो में ट्रैवल करते दिखे अक्षय कुमार
अपने बिंदास अंदाज के लिए अक्षय कुमार काफी पॉपुलर हैं। इस बीच सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फेस पर मास्क लगाए अक्षय मुंबई की मेट्रो में ट्रैवल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान अक्षय के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के निर्माता दिनेश विजान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अक्की ने अपने फेस को इस तरह से कवर किया ताकि फैंस उन्हें न पहचान पाए हैं।
हालांकि इतना बड़ा सुपरस्टार होकर मेट्रो में अक्की को सफर करते देख फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आलम ये है कि अक्षय कुमार का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अक्षय मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ चुके हैं।
क्या दिनेश विजान की फिल्म में नजर आएंगे अक्षय
इस वीडियो के सामने आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि अक्षय कुमार आने वाले समय में प्रोड्यूसर दिनेश विजान की किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। गौर करें अक्षय की आने वाली फिल्मों की तरफ तो उसमें 'बड़े मियां छोटे मियां और वेलकम 3' जैसी कई मूवीज के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।