Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर इस दिन दस्तक देगी अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan, किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप?

    Updated: Thu, 30 May 2024 10:38 AM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मिया ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 6 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी अब देखना होगा कि ओटीटी पर ये क्या कमाल कर पाती है। अक्षय और टाइगर श्रॉफ के अलावा अलाया एफ और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आए थे।

    Hero Image
    Bade Miyan Chote Miyan OTT Release date

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    जी हां, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है। उनके खिलाड़ी कुमार की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून 2024 को रिलीज होगी। अन्य भाषाओं में इसके प्रीमियर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब देखते हैं ओटीटी पर इसकी किस्मत कैसी रहने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Day 28: बड़े मियां छोटे मियां की उल्टी गिनती शुरू, 'श्रीकांत' आते ही करेगा सफाया?

    कितना था फिल्म का कलेक्शन?

    इसी साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया। मेगा बजट वाली बड़े मियां छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। करीब पांच हफ्तों तक सिनेमाघरों में फिल्म लगी रही, लेकिन फिर भी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं जमा कर पाई।

    बड़े मियां छोटे मियां को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म ने तमिल में जहां टोटल 35 लाख रुपये का बिजनेस किया तो वहीं तेलुगु में सिर्फ 28 लाख का कलेक्शन ही कर पाई। इसके अलावा कन्नड़ और मलयालम में फिल्म हाल-बेहाल रहा।

    कौन-कौन से स्टार्स आए नजर?

    फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा अलाया एफ और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाओं में हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। 

    फिल्म की कहानी देश के लिए जी-जान लगा देने वाले उन दो सिपाहियों (अक्षय कुमार और टाइगर) की है, जिनकी आपस में नहीं पटती, लेकिन मकसद दोनों का एक है और देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढे़ं: BMCM Box Office Day 26: बेहद निराशाजनक है 'बड़े मियां छोटे मियां' का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी