Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के किरदार का इंट्रोडक्शन है 'बच्चन पांडेय' का पहला गाना 'मार खाएगा', देखिए खिलाड़ी के किलर मूव्स

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 03:34 PM (IST)

    गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ मार खाएगा गाने की शूटिंग एक ही दिन में 300 से अधिक डांसर्स के साथ मुंबई की फिल्मसिटी में बनाये गए एक सेट पर की गयी थी। फिल्म होली पर रिलीज के लिए निर्धारित है। कृति सेनन फीमेल लीड रोल में हैं।

    Hero Image
    Bachchhan Paandey First Song Maar Khayega. Photo- screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। होली के मौके पर आ रही अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडेय का पहला गाना मार खाएगा रिलीज हो चुका है। पहला गाना इस फिल्म में अक्षय के किरदार बच्चन पांडेय और फिल्म के मिजाज की नुमाइंदगी करता है। गाने में अक्षय कुमार के किरदार की वाइल्ड साइड देखने को मिलती है, वहीं उनका सिग्नेचर स्टेप इस गाने की हाइलाइट है। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, जो किरदारों की शख्सियत के हिसाब से सिग्नेचर स्टेप्स देने के लिए मशहूर हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार खाएगा, फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का इंट्रोडक्शन भी कहा जा सकता है, क्योंकि गाने के बोलों और डांस मूव्स को इस तरह सेट किया गया है, जिसमें उनके किरदार की बेबाकी, तेवर, अप्रत्याशितता और आक्रामकता नजर आती है। रैप अंदाज के इस गाने का संगीत विक्रम मोंट्रोस ने तैयार किया है, जबकि फरहाद भिवंडीवाला, विक्रम और अजीम दयानी ने बोल लिखे हैं। गाने को विक्रम और फरहाद ने आवाज दी है। इस गाने को शेयर करने के साथ अक्षय ने लिखा- क्योंकि भय बनाये रखना जरूरी है और इस गाने को ईविल सॉन्ग का नाम दिया गया है। बच्चन पांडेय में अक्षय का किरदार एंटी हीरो वाला है। 

    गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य की है। इस गाने में बच्चन पांडेय के लिए गणेश ने एक सिग्नेचर स्टेप भी दिया है। आपको याद दिला दें, पुष्पा के गानों को भी गणेश आचार्य ने ही कोरियोग्राफ किया था, जिसमें अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गये स्टेप्स काफी लोकप्रिय हुए थे। 'मार खाएगा' गाने की शूटिंग एक ही दिन में 300 से अधिक डांसर्स के साथ मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में बनाये गए एक सेट पर की गयी थी।

    बच्चन पांडेय का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस अहम किरदारों में दिखेंगे। बच्चन पांडेय का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।