Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanika kapoor ने अपने तलाक को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे कोई पछतावा नहीं...'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:45 AM (IST)

    नई दिल्ली जेएनएन । बेबी डॉल और लवली सहित बॉलीवुड को कई शानदार गाने देने वाली मशहूर गायिका कनिका कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीते साल वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से चर्चा में थीं।

    Hero Image
    गायिका कनिका कपूर, Instagram : kanik4kapoor .

    नई दिल्ली, जेएनएन । 'बेबी डॉल' और 'लवली' सहित बॉलीवुड को कई शानदार गाने देने वाली मशहूर गायिका कनिका कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीते साल वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से चर्चा में थीं। अब कनिका कपूर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासे करने की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट जूम को इंटरव्यू दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कनिका कपूर ने अपने पति और परिवार के लेकर ढेर सारी बाते कीं। उन्होंने अपने तलाक को लेकर भी बात की। कनिका से पूछा गया कि अगर शादी न करती तो क्या वह फिल्म इंडस्ट्री में इससे ज्यादा सफल गायिका होतीं, जितनी अभी हैं? इस सवाल के उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती, मैं उस समय 16 साल की थी, मुंबई आई और कोशिश की। मैं बहुत जगह भटकी हूं, लेकिन कई बार चीजें होनी होती हैं तो वह होकर रहती हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं, उन चीजों का जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी हैं। मैं बस शांत रही और मजबूत इंसान बनी। मैं अपने इस सफर से खुश हूं जो भी मेरी रही है।'

    गौरतलब है कि कनिका कपूर तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने मजह 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी। कनिका कपूर की एनआरआई राज चंदोक से साल 1997 में हुई थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। शादी के 15 साल बाद कनिका कपूर और राज चंदोक का तलाक हो गया। वहीं अपने इंटरव्यू में कनिका कपूर ने खुद के कोरोना संक्रमित होने के समय से जुड़ी बातों को भी साझा किया।

    बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच कोरोना वायरस की आहट सबसे पहले कनिका कपूर के जरिए सुनाई दी। लंदन से लौटी कनिका का 20 मार्च को कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। अगले ही दिन कनिका के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज़ की। उन पर जानबूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया था। दरअसल सरकारी गाइडलाइंस के हिसाब से विदेश से आने वाले लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था, मगर कनिका पर आरोप था, उन्होंने इस गाइडलाइन को नजरअंदाज करके पार्टियां कीं और लोगों से मिलती-जुलती रहीं।

    कनिका के सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोविड 19 टेस्ट हुआ और क्वारंटाइन में चले गये। हालांकि उनके संपर्क में आया कोई दूसरा व्यक्ति पॉजिटिव नहीं निकला। कनिका का मुद्दा सोशल मीडिया में ख़ूब छाया रहा। कनिका का संजय गांधी पीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चला था। कनिका कोविड 19 से पूरी तरह ठीक हो गयी हैं। हालांकि कोरोना से संक्रमित होने के बाद लापरवाई दिखाने पर कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला भी दर्ज हुआ था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner