Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Babli Bouncer Le Sajna Song Out: पार्टी में ड्रिंक करके झूमती नजर आईं तमन्ना भाटिया, लगाए देसी ठुमके

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 12:52 PM (IST)

    Babli Bouncer Le Sajna Song Out बबली बाउंसर के ट्रेलर रिलीज के साथ ही तमन्ना भाटिया की इस फिल्म ने लोगों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया था। अब हाल ही में फिल्म का एक नया गाना ले सजना रिलीज किया गया जिसमें एक्ट्रेस का मस्तमौला अंदाज दिखाई दिया।

    Hero Image
    babli bouncer le sajna song release Tamannaah Bhatia shows her desi moves after drink. Photos Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया बाउंसर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद साउथ की 'मिल्की ब्यूटी' तमन्ना भाटिया की काफी सराहना की गई थी। जिसके बाद फिल्म का 'मैड बनके' गाना रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। अब इसके बाद फिल्म से हाल ही में दूसरा गाना 'ले सजना' रिलीज किया गया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ले सजना' गाने में झूम कर डांस करती दिखीं तमन्ना भाटिया

    तमन्ना भाटिया 'बबली बाउंसर' के हाल ही में रिलीज किए गए इस गाने में जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने में एक पार्टी का माहौल है, जिसमें अपने प्यार अभिषेक बजाज को बबली का किरदार निभाने वाली तमन्ना बड़े ही प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद तमन्ना भाटिया ड्रिंक करती हैं और पार्टी में जमकर डांस करती हैं। इस दौरान पार्टी में बबली बाउंसर चमकदार सूट सलवार पहनकर और दुनिया से बेफिक्र होकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस गाने को शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कैप्शन में लिखा, 'एक तरफ प्यार की बात ही कुछ और होवे है'।

    तनिष्क बागची और अल्तमश फरीदी ने दी अपनी आवाज

    'बबली बाउंसर' के इस गाने को सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज में गाया है। इसके अलावा तनिष्क बागची ने इस गाने के लिरिक्स लिखे है। इस गाने को अब तक 50 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। तमन्ना भाटिया पहली बार नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ काम कर रही हैं। बाहुबली एक्ट्रेस की फिल्म 'बबली बाउंसर' को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल है। तमन्ना भाटिया और अभिषेक बजाज स्टारर ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें: Babli Bouncer Trailer: बाउंसर के किरदार में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया, ट्रेलर में दिखा धाकड़ अंदाज

    ये भी पढ़ें: जरीन खान की अदाओं ने फैंस को किया मदहोश