बाबा सहगल के पिता का कोविड से निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बाबा सहगल के पिता का निधन हो गया है। बाबा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बाबा के इस पोस्ट पर उनके फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं साथ ही उन्हें सांत्वना भी दे रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड रैपर और सिंगर बाबा सहगल के ऊपर कोविड जैसी महामारी के समय में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बाबा सहगल के पिता का निधन हो गया है। बाबा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बाबा के इस पोस्ट पर उनके फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं साथ ही उन्हें सांत्वना भी दे रहे हैं।बाबा सहगल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ बाबा सहगल ने लिखा, 'आज सुबह तड़के पिताजी हमें छोड़कर चले गए। पूरी जिंदगी किसी योद्धा की तरह लड़े लेकिन कोविड के आगे हार गए। प्लीज आप सभी उन्हें दुआओं में याद रखना। सभी अपना ख्याल रखें और आप सभी पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।'
Dad left us today earlier morning.. Warrier the whole life but lost to Covid. Please keep him in your prayers. Stay Safe and Blessed 🙏❤️ pic.twitter.com/haoNr3sSbp
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) April 13, 2021
तस्वीर में बाबा सहगल के पिता उनके साथ खड़े हुए हैं। तस्वीर के साथ बाबा ने लिखा 'रेस्ट इन पीस पापा'। बाबा सहगल के इस ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं साथ ही इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शोक जता रहे हैं। बता दें कि बाबा सहगल के पिता को कोरोना संक्रमण हो गया था। जिसकी वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
RIP.
— Bharat (@charlogdude) April 13, 2021
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। हाल ही में इस संक्रमण की चपेट में आने से अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया। इसके अलावा 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित की मां का निधन भी कोरोना की चपेट में आने से हो गया। वहीं आज ही राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म 'कोर्ट' के अभिनेता वीर साथीदार का भी निधन हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।