Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' की हीरोइन तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग

    'बाहुबली2- द कन्क्लूज़न' इस रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी के नए कीर्तिमान बना चुकी है। पहले पार्ट के मुक़ाबले दूसरे पार्ट में तमन्ना की मौजूदगी काफी कम रही...

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 22 Dec 2017 07:29 AM (IST)
    'बाहुबली' की हीरोइन तमन्ना का ये राज़ जानकर रह जाएंगे दंग

    मुंबई। 'बाहुबली- द बिगिनिंग' में बाहुबली के साथ प्यार और जंग में कंधा से कंधा मिलाकर लड़ने वाली अवंतिका का किरदार तमन्ना भाटिया ने निभाया था। मिल्की व्हाइट तमन्ना की अदाकारी और ख़ूबसूरती ने आपको भी इंप्रेस किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तमन्ना का हिंदी सिनेमा के बहुत पुराना नाता है और आज तक उन्होंने एक भी हिट हिंदी फ़िल्म में काम नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' ने तमन्ना को देशभर में शोहरत तो दिलवाई, लेकिन इससे उनकी फ़िल्मों को दर्शक नहीं मिले। 'बाहुबली2- द कन्क्लूज़न' इस रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी के नए कीर्तिमान बना चुकी है। पहले पार्ट के मुक़ाबले दूसरे पार्ट में तमन्ना की मौजूदगी काफी कम रही, जबकि दूसरी लीडिंग लेडी अनुष्का शेट्टी 'बाहुबली 2' में ज़्यादा नज़र आई हैं। 21 दिसंबर को तमन्ना अपना 28वां जन्मदिन सेलेब्रिट कर रही हैं। फिलहाल हम आपको तमन्ना के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी देते हैं।

    यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार हर फ़िल्म में बदल देते हैं हीरोइन, इस बार बदल डाला नियम

    तमन्ना को ज़्यादातर दर्शक दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से की। 2005 में उन्होंने 'चांद से रोशन चेहरा' फ़िल्म से डेब्यू किया था, लेकिन ये फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप रही और तमन्ना ने इसके बाद सीधे साउथ इंडिया की ट्रेन पकड़ ली, जहां उनकी हर एक तमन्ना पूरी हुई। दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों में तमन्ना ने कई हिट फ़िल्में दीं और वहां के तक़रीबन सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। साउथ सिनेमा में बड़ा नाम कमाने के बाद तमन्ना हिंदी सिनेमा में अधूरी रह गई ख़्वाहिश को पूरा करने के इरादे से एक बार फिर मुंबई लौटीं।

    यह भी पढ़ें: 2018 में गदर मचाने आ रहे हैं ये स्टार किड्स, जानिए डिटेल्स

    2013 में तमन्ना ने साजिद ख़ान के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'हिम्मतवाला' से अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के साथ कमबैक किया। उस वक़्त साजिद ने मीडिया को बताया था कि तमन्ना उनकी फ़िल्म से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं, जबकि इस बात को छिपा लिया था कि वो पहले भी हिंदी सिनेमा में क़िस्मत आज़मा चुकी हैं।

    इसके बाद तमन्ना साजिद की फ़िल्म 'हमशकल्स' में फ़ीमेल लीड में नज़र आईं, जो 2014 में रिलीज़ हुई। ये दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रहीं। 2014 में ही तमन्ना अक्षय कुमार के साथ 'एंटरटेनमेंट' में दिखाई दीं। ये फ़िल्म औसत रही।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की पिच पर रन तो ख़ूब बनाए, पर मैच हार गये ये क्रिकेटर्स

    फिर 2015 में आई 'बाहुबली- द बिगिनिंग'। कहने को तो ये फ़िल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं के दर्शकों के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसके हिंदी डब वर्ज़न ने देशभर में धूम मचा दी। तकनीकी रूप से देखा जाए तो तमन्ना की ये फ़िल्म भी हिंदी भाषाई नहीं थी।

    पिछले साल तमन्ना सोनू सूद और प्रभु देवा के साथ 'तूतक तूतक तूतिया' में बतौर फ़ीमेल लीड दिखाई दीं, लेकिन ये फ़िल्म भी नहीं चली। बहरहाल, यहां फ़्लॉप होने के बावजूद हिट है तमन्ना का करियर। इस वक़्त वो कंगना रनौत की फ़िल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक 'क्वीन वंस अगेन' में काम कर रही हैं।