अब यहां डेब्यू करेंगे बाहुबली प्रभास
बता दें कि नील नीतिन मुकेश जो कि साहो में उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है l ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो में व्यस्त हैं. फिल्म बाहुबली ने उन्हें देशभर में ही नहीं विदेशों में भी अच्छी पहचान दिलाई. ऐसे में अबतक इतने प्रशंसकों के होने के बावजूद प्रभास सोशल मीडिया के instagram से दूर थे.
चूंकि वास्तविक जिंदगी में वह सोशल मीडिया पर सहज नहीं हैं और वह इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं. वह काफी शर्मीले भी हैं. लेकिन उनके फैन्स उन्हें लगातार इस पर आने को बोल रहे थे. हालांकि प्रभास की फेसबुक पर जबरदस्त फैन फोलोइंग है. अब प्रभास को अपने फैन्स की बात माननी पड़ रही है और अब वह अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि आख़िरकार वह कब यहां आते हैं और उनका पहला पोस्ट क्या होगा. बता दें कि नील, नीतिन मुकेश जो कि साहो में उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आ रहे हैं. साहो में जैकी, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी काम कर रहे हैं.

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।