Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यहां डेब्यू करेंगे बाहुबली प्रभास

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 07:11 PM (IST)

    बता दें कि नील नीतिन मुकेश जो कि साहो में उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है l ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब यहां डेब्यू करेंगे बाहुबली प्रभास

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो में व्यस्त हैं. फिल्म बाहुबली ने उन्हें देशभर में ही नहीं विदेशों में भी अच्छी पहचान दिलाई. ऐसे में अबतक इतने प्रशंसकों के होने के बावजूद प्रभास सोशल मीडिया के instagram से दूर थे.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि वास्तविक जिंदगी में वह सोशल मीडिया पर सहज नहीं हैं और वह इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं. वह काफी शर्मीले भी हैं. लेकिन उनके फैन्स उन्हें लगातार इस पर आने को बोल रहे थे. हालांकि प्रभास की फेसबुक पर जबरदस्त फैन फोलोइंग है. अब प्रभास को अपने फैन्स की बात माननी पड़ रही है और अब वह अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

    यह देखना दिलचस्प होगा कि आख़िरकार वह कब यहां आते हैं और उनका पहला पोस्ट क्या होगा. बता दें कि नील, नीतिन मुकेश जो कि साहो में उनके साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आ रहे हैं. साहो में जैकी, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर भी काम कर रहे हैं.

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    What a fab day on the sets of Saaho. @sujeethsign #prabhas #darling #hyderabad #teamwork #nnmteam

    A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on