Bole Chudiyan में Mouni Roy की जगह आयी यह बाहुबली एक्ट्रेस, नवाज़उद्दीन लीड रोल में
Tamannaah replaces Mouni Roy बोले चूड़ियां में मौनी रॉय की एंट्री का बड़े ज़ोरशोर से एलान किया गया था। फ़िल्म में नवाज़ एक जुनूनी लवर के रोल में होंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। बोले चूड़ियां से नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के भाई शमास सिद्दीक़ी बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। फ़िल्म में नवाज़ लीड रोल में हैं, जबकि मौनी रॉय को फ़ीमेल लीड के लिए चुना गया था। मगर, शूटिंग शुरू होने से पहले ही मौनी ने फ़िल्म छोड़ दी। हालांकि बोले चूड़ियां के निर्माताओं ने मौनी पर अप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उन्हें इस फ़िल्म से निकाला गया है।
बहरहाल, बोले चूड़ियां की गाड़ी अब झटके के बाद आगे बढ़ती नज़र आ रही है। ख़बर है कि फ़िल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो गयी है, जिन्हें नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के अपोज़िट फीमेल लीड के लिए चुन लिया गया है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही राजस्थान में शुरू होने जा रही है। बोले चूड़ियां में मौनी रॉय की एंट्री का बड़े ज़ोरशोर से एलान किया गया था। फ़िल्म में नवाज़ एक जुनूनी लवर के रोल में होंगे। पिछले महीने फ़र्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया गया था, मगर उसके कुछ दिन बाद बाद ख़बर आयी थी कि मौनी रॉय फ़िल्म से बाहर हो गयी हैं।
I am really excited to work with the very beautiful and talented @roymouni
Hope to spread some fragrance of romance on screen #BoleChudiyan
@woodpeckermovi1 @ShamasSiddiqui @zaverikiran9#RajeshBhatia pic.twitter.com/0zy9885aFK
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 11, 2019
तमन्ना और नवाज़उद्दीन की यह पहली फ़िल्म होगी। तमन्ना ने अपना करियर हिंदी सिनेमा के शुरू किया था, मगर कामयाबी ना मिलने के बाद उन्होंने साउथ सिनमा का रुख़ किया, जहां तमन्ना ने कई हिट और सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में तमन्ना को वापसी 2013 की फ़िल्म हिम्मतवाला से हुई थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ फीमेल लीड रोल प्ले किया।
तेलुगु फ़िल्म बाहुबली द बिगिनिंग ने तमन्ना को हिंदी दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय बना दिया। हाल ही में वो थ्रिलर फ़िल्म खामोशी में प्रभुदेवा के अपोज़िट नज़र आयी थीं। वहीं, नवाज़ की पिछली फ़िल्म फोटोग्राफ है, जिसमें वो सान्या मल्होत्रा के साथ पेयर अप हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।