Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 3' को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने कही खुश करने वाली बात

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 05:26 PM (IST)

    फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से अटकले लगती रही हैं। अब बाहुबली 3 को लेकर कुछ ऐसी खबरे सामने आई हैं जिसे सुनकर कर प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के दौरान बाहुबली 3 को लेकर हिंट दिया था।

    Hero Image
    Baahubali , Baahubali 3, Baahubali 3 update, RRR, Baahubali:

    नई दिल्ली, जेएनएन। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है और इसी के साथ कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है। राजामौली की पिछली ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने भी ऐसा ही जादू किया था, जिसे दर्शक आज तक नहीं भूल पा रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से अटकले लगती रही हैं। अब 'बाहुबली 3' को लेकर कुछ ऐसी खबरे सामने आई हैं जिसे सुनकर कर प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म 'आरआरआर' के प्रमोशन के दौरान 'बाहुबली 3' को लेकर हिंट दिया था और अब पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक बाहुबली के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी ने फिल्म के तीसरे फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस को खुश करने वाली बात कही है। प्रसाद देवीनेनी ने कहा, "उनका (एसएस राजामौली) कहने का मतलब था कि बाहुबली वर्ल्ड में इतना स्कोप है कि एक और कहानी सुनाई जा सकती है। कहानी की दुनिया वही रहेगी और किरदार तो लार्जर दैन लाइफ हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हम अभी तुरंत इसे शुरू करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि अभी उनके (एसएस राजामौली) पास कुछ फिल्मों की जिम्मेदारियां हैं। उसके बाद हम इसके बारे में सोचेंगे। जाहिर तौर पर एक पॉइंट पर हम इसे बनाएंगे, लेकिन अगर चीजें ठीक रहीं तो। हालांकि अभी इसे लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है।"

    'बाहुबली' के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी की बातों से इतना तो तय है कि वह 'बाहुबली' के अगले पार्ट को बनाना चाहते हैं। लेकिन एसएस राजामौली के उनके प्रोजेक्टस से फ्री होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि राजामौली अपने नई फिल्म में साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के साथ काम करने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट को लेने की बात चल रही है।