Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! 'बागी 4' से न सही, घर बेचकर मालामाल हो गए Tiger Shroff, इतने करोड़ में बेचा 7 साल पुराना अपार्टमेंट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    बागी 4 अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने मुंबई में स्थित अपना एक आलीशान घर को मोटे दाम पर बेच दिया है। उन्होंने 7 साल पहले इसी घर को मोटे दाम पर खरीदा था और फायदा देखते हुए उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में बेचा करोड़ों का घर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में सेलिब्रिटीज सिर्फ पर्दे पर अभिनय प्रदर्शन नहीं करते हैं, बल्कि रियल लाइफ में तेज-तर्रार बिजनेसमैन भी होते हैं। उन्हें रियल स्टेट में कैसे इन्वेस्ट करना है और कैसे नहीं, यह उन्हें अच्छे से पता है। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी उन्हीं में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया एक्शन थ्रिलर बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी सबसे लग्जरी प्रॉपर्टी को बेच दिया है, वो भी 4 करोड़ रुपये के फायदे में। अभिनेता का मुंबई के खार में एक आलीशान अपार्टमेंट था जो अब बिक चुका है। 

    इतने करोड़ में बिका टाइगर श्रॉफ का घर

    स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के पॉश इलाके खार में एक अपार्टमेंट 15.60 करोड़ रुपये में बेचा है। यह लेनदेन सितंबर 2025 में रजिस्टर हुआ था। टाइगर श्रॉफ का ये अपार्टमेंट रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है। अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,989.72 वर्ग फुट (184.85 वर्ग मीटर) और निर्मित क्षेत्रफल 203.34 वर्ग मीटर (2,189 वर्ग फुट) है। इस फ्लैट के साथ तीन कार पार्किंग भी मिली।

    यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले बढ़ गई टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 के लिए मुसीबत, 23 सीन्स के साथ ऑडियो पर चली CBFC की कैंची

    11 करोड़ में खरीदा था घर

    इस सौदे में 30,000 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 93.60 लाख रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान शामिल था। स्क्वायर यार्ड्स द्वारा IGR संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ ने 2018 में यह संपत्ति 11.62 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यानी अभिनेता को करीब 4 करोड़ रुपये का फायदा मिला है।

    टाइगर श्रॉफ का वर्क फ्रंट

    टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी हालिया फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। तीन दिन में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन किया है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल पाएगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। इससे पहले अभिनेता बड़े मियां छोटे मियां और गणपत पार्ट 1 में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

    यह भी पढ़ें- पहले ही दिन Baaghi 4 की कमाई पर लगा ग्रहण! रिलीज के चंद घंटे में टाइगर श्रॉफ की फिल्म हो गई लीक