Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ की दोस्त दिशा पाटनी बागी 3 में करेंगी सोलो हॉट आइटम सांग

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 01:45 PM (IST)

    Baaghi 3 टाइगर की करीबी दोस्त दिशा पाटनी उनकी फिल्म में आइटम सांग करेंगी। बताया जा रहा है कि यह गाना काफी हॉट और सोलो होगा। दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में भी थीं।

    Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ की दोस्त दिशा पाटनी बागी 3 में करेंगी सोलो हॉट आइटम सांग

    नई दिल्ली, जेएनएन। Baaghi 3: अहमद खान की फिल्म बागी 3 के एक गाने में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। यह गाना अनुभव सिन्हा की फिल्म दस (2005) फिल्म के गाने दस बहाने का रीमिस्क वर्जन होगा। वहीं फिल्म का एक और गाना शूट हो चुका है। हिंट मिला था कि इस गाने के लिए दिशा पाटनी ने शूट किया है। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह गाना रीमिक्स होगा, जिसमें दिशा टाइगर के साथ नजर आएंगी। पर अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि टाइगर की करीबी दोस्त दिशा पाटनी उनकी फिल्म में आइटम सांग करेंगी। बताया जा रहा है कि यह गाना काफी हॉट और सोलो होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई कर रहा था दिशा को मिस

    दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में भी थीं। दिशा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं, लेकिन बागी 3 में उनका सिर्फ एक आइटम नंबर होगा। बागी सीरीज की फिल्मों में बागी 3 तीसरी फिल्म है। इसे साजिद नाडियावाला बना रहे हैं। बागी 3 की क्रिएटिव टीम के मुताबिक हर कोई दिशा को मिस कर रहा था। उन्होंने बागी 2 मुख्य किरदार निभाया था, लेकिन उन्हें बागी 3 में लाना भी संभव नहीं था क्योंकि पिछली फिल्म में उनके किरदार की मौत हो गई थी। इसलिए इस आइटम नंबर के जरिए उन्हें फिल्म में लाया गया।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Against his strongest enemy, His greatest battle, Up against a nation, RONNIE is back! 💪🏻 #Baaghi3 trailer out on 6th Feb, Thursday. #sajidnadiadwala . . @shraddhakapoor @riteishd @khan_ahmedasas @wardakhannadiadwala @foxstarhindi @nadiadwalagrandson

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

    6 फरवरी को आया ट्रेलर

    बागी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पोस्टर में टाइगर किसी जंग के मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं। टाइगर के सामने टैंक, हेलिकॉप्टर हैं जिनसे आग निकल रही है और वह सीना ताने खड़े हैं। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर बागी 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा कर लिखा, 'अपने सबसे ताकतवर दुश्मन के ख‍िलाफ, उसकी सबसे बड़ी जंग, एक देश के ख‍िलाफ, रॉनी वापस आ गया है। बागी 3 की ट्रेलर 6 फरवरी को आने वाला है।