Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की परेड अटेंड करेंगे आयुष्मान खुराना, गेस्ट लिस्ट में एक्टर का नाम शामिल?
Ayushmann Khurrana On Republic Day एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। फिल्मी करियर में सामाजिक मुद्दों पर कई शानदार फिल्में बनाने के लिए एक्टर का नाम मशहूर है। इस बीच आयुष्मान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में गेस्ट में उनका भी नाम शामिल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ayushmann Khurrana At Republic Day Parade: अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने बिंदास अंदाज और फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। इतना ही नहीं कई मौकों पर देशभक्ति की मिसाल को भी आयुष्मान बखूबी कामय कर चुके हैं।
ऐसे में अब आयुष्मान खुराना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड को देखने के लिए गेस्ट में एक्टर का भी शामिल हो गया है।
गणतंत्र दिवस की परेड का लुत्फ उठाएंगे आयुष्मान खुराना
हर साल दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे के मौके पर भारतीय सेनाओं द्वारा परेड निकाली जाती हैं। जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री, देश और विदेश के राजनेता, नामी हस्तियां और लोग मौजूद रहते हैं। इस दौरान 75वें गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए इस परेड को देखने के लिए आयुष्मान खुराना भी दिल्ली में मौजूद रहने वाले हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार 26 जनवरी के दिन फिल्म कलाकार आयुष्मान इस परेड का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। मालूम हो कि शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे इस परेड की शुरुआत होगी जोकि करीब 90 मिनट तक जारी रहेगी।
ऐसे में इस खास कार्यक्रम को देखने के लिए आयुष्मान खुराना वहां मौजूद रहेंगे। एक अभिनेता के तौर पर भारतीय संविधान के इस खास दिन को अंटेड करना वाकई काफी बड़ी बात होगी।
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं आयुष्मान खुराना
अपने फिल्मी करियर के दौरान आयुष्मान खुराना ने एक से बढ़कर एक फिल्म की है। जिनमें बाला, विक्की डोनर, ड्रीम गर्ल, शुभमंगलम सावधान, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल 2 जैसी सफल फिल्मों के नाम शामिल हैं।
बात जब भारतीय संविधान के स्पेशल दिन की जाए तो उसके आधार पर एक्टर की फिल्म आर्टिकल 15 का नाम जहन में आता है। गौर करें आयुष्मान की आने वाली फिल्मों की तरफ तो उसमें बधाई हो 2 का नाम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।