Ayushmann Khurrana: फिर से एक्शन की तरफ बढ़े आयुष्मान खुराना, इस बार जासूस की भूमिका में आएंगे नजर
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अब एक बार फिर एक्शन फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर ने इस बार फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म जासूसी की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी जिसमें आयुष्मान जासूस की भूमिका में होंगे।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। पहले फिल्म अनेक और फिर एन एक्शन हीरो, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दोनों ही फिल्मों में अपनी स्थापित छवि से अलग एक्शन जॉनर में स्वयं को आजमाया। दोनों फिल्में टिकट खिड़की पर भले ही सफल न हो पाई हो, लेकिन दोनों के लिए आयुष्मान को काफी सराहना मिली थी।
अब आयुष्मान एक बार फिर एक्शन फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार वह फिल्मकार करण जौहर और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म जासूसी की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें आयुष्मान जासूस की भूमिका में होंगे।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पुणे में किराये पर लिया बंगला, हर महीने इतने लाख का करेंगी भुगतान, चौंका देगी रकम
जासूस की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर आकाश कौशिक के हाथों में होगी। फिल्म में जासूसी रोमांच के साथ कॉमेडी के भी अंश होंगे। करण, गुनीत और आकाश तीनों के ही अनुसार, इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना सबसे उपयुक्त अभिनेता हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले कुछ महीनों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी ।
सारा संग रोमांस करेंगे आयुष्मान
फिल्म की अभिनेत्री के तौर पर सारा अली खान के नाम पर चर्चा चल रही है। हालांकि अभी तक सारा ने इस फिल्म को अपनी स्वीकृति नहीं दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आयुष्मान को पसंद आ चुके एक्शन जॉनर में उनकी अगली फिल्म पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती है।
यह भी पढ़ें- Dream Girl 3 से अनन्या पांडे का कटा पत्ता, बचपन की इस दोस्त ने आयुष्मान खुराना की फिल्म से किया बाहर?
आयुष्मान की आखिरी फिल्म
आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे। साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट मूवी ड्रीम गर्ल का सीक्वल थी। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 से काफी उम्मीद थी, क्योंकि ये हिट फिल्म का हिस्सा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस फिल्म शानदार कमाई नहीं कर पाई। फिर भी ड्रीम गर्ल 2 ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में अनन्या पांडे थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।