Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushmann Khurrana ने तुर्की एक्ट्रेस को सिखाया अपनी फिल्म का डायलॉग, Hande Ercel को सुन एक्टर के भी उड़े होश

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:15 PM (IST)

    Ayushmann Khurrana And Hande Ercel तुर्की एक्ट्रेस हांडे अर्चील (Hande Ercel) इन दिनों मुंबई में हैं। अभिनेत्री पहली बार इंडिया आई है। एक्ट्रेस एफआईसीसीआई के संस्करण में शामिल होने के लिए भारत आई। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्रा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) उन्हें हिंदी बोलनी सीखा रहे हैं।

    Hero Image
    हांडे अर्चील और आयुष्मान खुराना (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों तुर्की के फेमस एक्ट्रेस हांडे अर्चील (Hande Ercel) इन दिनों इंडिया आई हुई हैं। एक्ट्रेस एफआईसीसीआई के संस्करण में शामिल होने के लिए पहली बार भारत आई।  उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग उन्हें उनके किरदार 'हयात' के नाम से ज्यादा जानते हैं। उन्होंने शो 'प्यार लफ़्ज़ों में कहा' में ये किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त बढ़ती गई। अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक्ट्रेस संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हांडे अर्चील (Hande Ercel) को हिंदी सिखाते नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं कि क्या हांडे ने हिंदी बोला सीखा या नहीं।

    यह भी पढ़ें- माथे पर तिलक लगाए Ayushmann Khurrana ने किए महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, नंदी जी के कान में कही अपनी मनोकामना

    आयुष्मान ने हांडे को सिखाई हिंदी

    आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री हांडे अर्चील के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर कहते है कि मैं तुम्हें हिंदी बोलना सिखाता हूं। इसके वह हांडे को अपनी फिल्म बरेली की बर्फी का डायलॉग बोलते हैं और हांडे इसे बहुत ध्यान से सुनती नजर आ रही हैं और बाद में एक्ट्रेस बहुत अच्छे से हिंदी में पूरा डायलॉग बोलती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

    एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-  @handemiyy के साथ हमारी दुनिया के संवादों की अदला-बदली और  क्या मज़ा आया। इसे संभव बनाने के लिए @ficci_india का आभारी हूं। 

    आधार कार्ड बन वालो- यूजर 

    वीडियो पर यूजर्स  कमेंट कर रहे हैं और हांडे की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजक ने लिखा- वाह क्या हिंदी बोली है। आधार कार्ड बनवा लो। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे हिंदी फिल्म में कास्ट कर लो। इसके अलावा सभी हांडे की हिंदी की तारीफ की है। 

    यह भी पढ़ें- 'बॉक्स ऑफिस पर सफलता से ज्यादा स्वादिष्ट और कुछ नहीं', Ayushmann Khurrana के लिए ये साल रहा बहुत खास