Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubh Mangal Zyada Saavdhan Twitter Reaction: फैन्स को पंसद आई आयुष्मान की फिल्म, कहा- 'सबसे शानदार परफॉर्मेंस है'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Feb 2020 12:06 PM (IST)

    आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान अलावा आज एक्टर विक्की कौशल की​ फिल्म भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shubh Mangal Zyada Saavdhan Twitter Reaction: फैन्स को पंसद आई आयुष्मान की फिल्म, कहा- 'सबसे शानदार परफॉर्मेंस है'

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के हैंडसम हंक आयुष्मान खुरानी स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को हितेश केवल्या ने निर्देशित की है। इस फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दो पुरुषों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो आपस में एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वहीं इनके प्यार को घरवाले समझते नहीं हैं और उन्हें इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानू ऋषि अहम रोल में हैं।

    आयुष्मान के अलावा आज एक्टर विक्की कौशल की​ फिल्म 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दोनों स्टार्स की फिल्में आमने-सामने हैं। अब देखना ये है कि ओपनिंग डे पर किसकी फिल्म बाजी मारती है। आयुष्मान की फिल्म  'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर फैंस ने ट्विटर पर कई तरह के रिएक्शन्स दिए हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इस बार सब ज्यादा है।' एक यूजर लिखता है, 'आयुष्मान खुराना की अभी तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है। यह एक ड्रामा फिल्म है। जितेंद्र, नीना और गजराज, सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। अगर आपको एंटरटेनमेंट फिल्म देखनी हो तो इसे जरूर देखें। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार एक गे के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इसमें उनके साथ उनके पार्टनर को रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड सितारों समेत ट्रेड एनालिस्ट शामिल हुए थे। फिल्म में एक बार​ फिर दर्शकों को नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले 'बधाई' हो में दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें