Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushmann Khurrana Film Bala New Release Date: आयुष्‍मान की ये फिल्‍म सात दिन पहले ही पर्दे पर आ जाएगी, इस वजह से रिलीज डेट बदली

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 07:41 PM (IST)

    Ayushmann Khurrana Film Bala Release Date Changed आयुष्‍मान खुराना फिल्‍म बाला तय रिलीज डेट से पहले ही सिनेमाघरों में उतार दी जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ayushmann Khurrana Film Bala New Release Date: आयुष्‍मान की ये फिल्‍म सात दिन पहले ही पर्दे पर आ जाएगी, इस वजह से रिलीज डेट बदली

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Ayushmann Khurrana Film Bala Release Date Changed: ड्रीमगर्ल फिल्‍म की सफलता को एंज्‍वाय कर रहे आयुष्‍मान खुराना की एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्‍में पर्दे पर उतरने को तैयार हैं। अब आयुष्‍मान की अगली फिल्‍म बाला रिलीज होने को तैयार है, लेकिन यह तय रिलीज डेट से पहले ही सिनेमाघरों में उतार दी जाएगी। माना जा रहा है कि ये बदलाव दो फिल्‍मों के एक साथ रिलीज होने के चलते किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए फैंस को बताया है कि अपकमिंग फिल्‍म बाला की रिलीज डेट को बदला जा रहा है। बता दें कि इससे पहले करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' की तय रिलीज डेट को बदला जा चुका है। विक्‍की कौशल के अभिनय से सजी 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' 15 नवंबर की बजाय 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

    अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा है कि वह दिनेश विजन की ओर से फैंस को बता रहे हैं कि आयुष्‍मान खुराना के अभिनय से सजी फिल्‍म बाला की रिलीज डेट्स को बदला जा रहा है। दिनेश विजन के प्रोडक्‍शन हाउस और जिओ स्‍टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को 22 नवंबर की बजाय 15 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।

    माना जा रहा यह बदलाव सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और रितेश देशमुख स्‍टारर फिल्‍म मरजावां की वजह से किया गया है। दरअसल, मरजावां सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगी। ऐसे में आयुष्‍मान की बाला से मरजावां की टक्‍कर होती। इससे बॉक्‍स ऑफिस पर होने वाले नुकसान से बचने के लिए मेकर्स ने रिलीज डेट्स बदलने का फैसला किया है।