World Cup 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखने जाएंगे आयुष्मान खुराना, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
ICC World Cup 2023 Ind vs Aus भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप मैच का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक कल इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद जाने वाले हैं। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी इस बात की जानकारी दे दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023 Ind vs Aus: देश के लिए 19 नवंबर, 2023 का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स के बीच अभी से इस मैच की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अब आयुष्मान खुराना ने भी मैच को लेकर एक पोस्ट किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में कई सेलेब्स कल अहमदाबाद जाने की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर आयुष्मान खुराना भी रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला देखने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: खास होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल, परफॉर्मेंस से चार-चांद लगाएंगे ये सितारे
आयुष्मान खुराना ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लगातार 9 मैच जीतने के बाद इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। अब आयुष्मान खुराना भी फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने फैंस को दी है।
आयुष्मान खुराना क्रिकेट के दीवाने हैं। यह बात तो सभी जानते हैं। एक्टर कई बार सोशल मीडिया पर क्रिकेट के पोस्ट शेयर करके अपनी इस दीवानगी को दिखाते रहते हैं। आयुष्मान ने इस बार भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाम की जर्सी दिखाई और लिखा 'मैं दिल में बहुत सारी उम्मीद के साथ शानदार नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल देखने जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय 2003 को भूला है। आओ भारत, इसे फिर से घर ले आओ, लड़कों'।
सिर्फ आयुष्मान खुराना ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी कल का मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए भी रणबीर कपूर, विक्की कुशाल, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, अनुष्का शर्मा, जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी समेत कई स्टार्स वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।