Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushmann Khurrana ने लाइव कॉन्सर्ट में किया Moye Moye मोमेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    Ayushmann Khurrana Moye Moye Video एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) हाल ही में दिल्ली में हुए एक शो का हिस्सा बने थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान एक्टर ने हजारों लोगों की भीड़ के बी ‘मोये मोये’ ट्रेंड को फॉलो किया। बता दें सर्बिया में ‘मोये मोरे’ का मतलब होता है बुरा सपना ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 29 Nov 2023 02:01 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान खुराना का मोए मोए वीडियो (Photo Instagarm)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Ayushmann Khurrana Moye Moye Video: आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए ट्रेंड वायरल हो होते रहते हैं और लोग फॉलो भी करते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘मोये मोये’ मोमेंट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक समेत हर जगह लोग वीडियोज बना रहे हैं। आमजन से लेकर फिल्मी सितारे भी इस ट्रेंड पर अपनी रिल्स शेयर कर रहे हैं। इस बीच एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का वीडियो सामने आया है। एक्टर ने दिल्ली में हुए अपने शो के बीच  ‘मोये मोये’ ट्रेंड को फॉलो किया।

    यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana Birthday: रोमांटिक हुईं ताहिरा कश्यप, लिखा- 'मैं आपके लिए सुबह 4 बजे तक डांस कर सकती हूं'

    आयुष्मान खुराना का ‘मोये मोये’ मोमेंट

    आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का नाम भी अब मोये मोये ट्रेंड रिल्स में शामिल हो चुका है।  सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक्टर हजारों लोगों के बीच एक्टर स्टेज पर खड़े होकर मोये मोये गाने लगते हैं। एक्टर मजाक करते हुए कहते हैं,  ट्रेंड बनाने के लिए नहीं, गाना गाने के लिए आए हैं यहां पे।

    क्या है मोए मोए

    मोए मोए एक सर्बियन गाना है। इस गाने को जिसे सिंगर टेया डोरा ने गाया है। इस गाने का मतलब है बुरा सपना।ये गाना इसी साल रिलीज हुआ था। असल में ये गाना 'मोए मोर हैं। 

    यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के नाम 'टाइम मैगजीन 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड', पहले भी हो चुके हैं इस लिस्ट में शामिल