Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, परिणीति और आयुष्‍मान की 'मेरी प्‍यारी बिंदु' की रिलीज डेट

    परिणीति ने सोशल मीडिया पर 'मेरी प्‍यारी बिंदु' की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2016 09:50 AM (IST)

    नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। परिणीति ने इस फिल्म के लिए सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली है। वहीं आयुष्मान फिल्म में एक अलग ही रूप में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति ने सोशल मीडिया पर 'मेरी प्यारी बिंदु' की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'मेरी प्यारी बिंदु' अगले साल 17 मई को रिलीज हो रही है।

    12th May 2017!!! Meri Pyaari Bindu :) @ayushmannk ❤️😍❤️😍

    A photo posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

    फिल्म में आयुष्मान एक राइटर अभिमन्यु रॉय का किरदार निभाते दिखाई देंगे। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म से परिणीति चोपड़ा एक साल बाद फिर से अपने फैन्स के दिलों पर दस्तक देने जा रही हैं। 'मेरी प्यारी बिंदु' के निर्देशन अक्षय रॉय हैं और निमार्ता मनीष शर्मा। फिल्म 12 मई 2017 को रिलीज होगी। यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में परिणीति एक्ट्रेस के ही किरदार में दिखाई देंगी, इसके लिए उन्होंने गाना भी गाया है।

    परिणीति चोपड़ा की कमबैक फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग खत्म, देखें तस्वीरें

    परिणीति की पिछली फिल्म 'किल दिल' थी, जिसमें वह अली जफर और रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। वहीं आयुष्मान की पिछली फिल्म 'दम लगा के हईशा' लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट भूमि पेडनेकर थीं।