‘Anek’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली आए आयुष्मान खुराना, अनुभव सिन्हा के लिए लिखा खास कैप्शन
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘अनेक’ को लेकर सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ अपडेट आ रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के शिलांग शेड्यूल को खत्म करने के बाद मंगलवार को आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली की ओर रुख किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘अनेक’ को लेकर सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ अपडेट आ रहे हैं। अब उन्होंने फिल्म के शिलांग शेड्यूल को खत्म करने के बाद मंगलवार को आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली की ओर रुख किया है। इस की जानकारी अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर कर दी।
इस वीडियो को उन्होंने हवाई जहाज में बैठकर बनाया है। पहली वीडियो में एक बॉलीववुड सॉन्ग के साथ शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘हम दिल्ली जाएंग।’ तो वहीं दूसरी वीडियो में अभिनेता, फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा और टीम मेंबर नजर आ रहे हैं, वीडियो में अनुभव सिन्हा एक बुक पढ़ते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अनुभव सिन्हा सर एक और इंपॉर्टैंट फिल्म के खत्म करेंगे।’ #अनेक
वहीं उन्होंने सोमवार को अनेक के शिलांग शेड्यूल के रैपअप की एक क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। वीडियो में एक केक भी नजर आ रहा था। इस वीडियो क्लिप में आयुष्मान एंजॉय करते दिख रहे थे। इस फिल्म को अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इससे पहले आयुष्मान और अनुभव सिन्हा की जोड़ी ने ‘आर्किटल 15’ में काम किया था।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अनेक’ अनुभव की अबतक की सबसे महंगी और बड़े पैमाने की फिल्म है। फिल्म का निर्माण बनारस मीडिया वर्क्स, टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। अगर बात उनके वर्कफंट की बात करें तो वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वो जल्द ही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो जंगली पिक्चर्स की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में डॉक्टर के किरदार ने नजर आने वाले हैं, फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।