Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेहा की गुपचुप शादी पर आयुष्मान का आया दिलचस्प रिएक्शन, कहा भागकर कर ली शादी और...

    By Rahul SoniEdited By: Rahul Soni
    Updated: Fri, 11 May 2018 12:07 PM (IST)

    नेहा धूपिया ने दिल्ली में अपने करीबी दोस्त अंगद बेदी के साथ शादी की है।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अचानक गुपचुप शादी करके अपने सभी चाहने वालों को चौका दिया है। अनुष्का शर्मा, इशिता दत्ता, सुरवीन चावला के बाद अब अचानक नेहा की गुपचुप शादी से सभी हैरान हैं।हालांकि नेहा ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों के साथ यह पोस्ट शेयर की, कि उन्होंने अपने सबसे खास दोस्त के साथ शादी कर ली है। सबसे पहले उनकी पोस्ट पर रिएक्शन आया है उनके खास दोस्त आयुष्मान खुराना का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

    Best decision of my life.. today, I married my best friend. Hello there, husband! @angadbedi ❤

    A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

    आयुष्मान का तो लगता है कि इस खबर से होश ही उड़ गए हैं और सबसे अधिक चकित वहीं हैं तभी उन्होंने बधाई देने के साथ बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में यह बात शेयर की है कि दो बेस्ट लोग। आप दोनों को खूब बधाई। लेकिन आगे आयुष्मान ने इस बात की भी शिकायत कर दी है कि भाग कर शादी कर ली, शायद इसलिए हमें बुलाया भी नहीं। अदिति राव हैदरी ने भी दोनों को शादी की बधाइयाँ दी है। विक्की कौशल ने भी नेहा को बधाई देते हुए कह अहै कि यह शानदार खबर है। रब बहुत बहुत खुशियाँ बक्शे। विद्या बालन जो कि नेहा धूपिया की फिल्म तुम्हारी सुलु में को-स्टार रही हैं। उन्होंने भी नेहा को बधाई देते हुए लिखा अ है कि नेहा आप खूबसूरत ब्राइड हैं। आप दोनों साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि नेहा की फिल्म तुम्हारी सुलु पिछले साल की कामयाब फिल्मों में से एक रही है।