Brahmastra: अयान मुखर्जी ने ‘केसरिया’ सॉन्ग पर दी सफाई, कहा- ‘इस शब्द का अपना अलग मतलब है’
हाल ही ब्रह्मास्त्र मेकर्स ने फिल्म के सॉन्ग केसरिया को रिलीज किया था। इस गाने में मेकर्स ने एक अंग्रेजी के शब्द इस्तेमाल किया जिस पर फैंस अपनी तीखी प ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन।Brahmastra: अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया रिलीज किया गया था, जिसको कई फैंस ने खूब पसंद किया। तो कई यूजर्स ने गाने में लव स्टोरीयां शब्द के इस्तेमाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस शब्द को बिरीयानी में इलायची की तरह बताया है। इस सब पर अब फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सफाई दी है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब फिल्म निर्माता से सॉन्ग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, इस शब्द को बहुत प्यार से रखा है और उन्हें ये बहुत ही दिलचस्प लगा। निर्देशक के अनुसार, ये शब्द बिरयानी में इलाइची की तरह नहीं, चीनी के बीच नमक की तरह है और इसका अपना अलग स्वाद है। रिपोर्ट में उन्होंने आगे कहा, ये फिल्म आधुनिक फिल्म है और गाने के बोल बहुत ही पारंपरिक और सरल है। ये शब्द इस एक मजेदार मोड लाता है।
देखें सॉन्ग वीडियो
वहीं, रविवार को मेकर्स ने फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग केसरिया रिलीज किया था। 2मिनट 52 सेकेंड के इस गाने में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बनारस की गलियों में एक-दूसरे के केसरिया इश्क में डूबे हुए दिख रहे हैं। इस रोमांटिक गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
ब्रह्मास्त्र की कहानी
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये सुपरनेचुरल साई-फाई फिल्म की कहानी सुपरपावर शिवा के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर सुपरपावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं। दिलचस्प बात ये है कि, ब्रह्मास्त्र के पहले भाग में रणबीर कपूर ने शिव का किरदार निभा रहे हैं। जबकि आलिया भट्ट ईशा का किरदार निभा रही हैं। जो महादेव और पार्वती के ही दूसरे नाम हैं।
सितंबर में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों दस्तक देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।