Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे कमाने में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म बनने के करीब Avengers Endgame, टूटे सारे रिकॉर्ड

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 04:25 PM (IST)

    Avengers Endgame हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स एंडगेम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। दस दिन के कलेक्‍शन के तहत वैश्विक कमाई 14000 करोड़ से भी ज्‍यादा पहुंच चुकी है।

    पैसे कमाने में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्‍म बनने के करीब Avengers Endgame, टूटे सारे रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। अब तक इस फिल्‍म की वर्ल्‍डवाइड कमाई 2.188 बिलियन डॉलर यानी करीब 14 हजार करोड़ रुपये से भी आगे निकल गई है। इसके साथ ही एवेंजर्स एंडगेम ने फिल्‍म टाईटैनिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब यह फिल्‍म अवतार की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने के पास पहुंच गई है। यह फिल्‍म सबसे तेज कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम भारतीय फिल्‍मों को पहले ही काफी पीछे छोड़ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्‍स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक 10 दिनों के कलेक्‍शन के बाद एवेंजर्स एंडगेम ने सबसे ज्‍यादा 2.188 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। इससे पहले तक 1997 में आई टाइटेनिक को ऐसा करने में 11 दिन का वक्‍त लगा था। अवतार ने ये काम 47 दिन में किया था और इस समय 2.78 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। अब तक दुनिया में 2 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली सिर्फ पांच ही फिल्में हैं।

    अवतार: 2009 में रिलीज हुई निर्देशन जेम्‍स कैमरून की यह फिल्‍म काल्‍पनिक विज्ञान पर आधारित है। फिल्‍म अवतार का लेखन और डायरेक्‍शन जेम्‍स कैमरून ने ही किया था। रिलीज के बाद इस फिल्‍म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्‍व की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्‍म बनी थी। इस फिल्‍म ने 2.78 बिलियर डॉलर की कमाई की थी।

    टाइटेनिक:
    1997 में रिलीज की गई इस फिल्‍म को जेम्‍स कैमरून ने डायरेक्‍ट किया था। सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्‍म ने 2.187 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। इस फिल्‍म ने लोकप्रियता के मामले सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

    स्‍टार वार्स द फोर्स अवेकेंस: स्‍टार वार्स फिल्‍म कमाई के मामले में विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी साबित हुई थी। विज्ञान पर आधारित इस फिल्‍म का निर्देशन जेजे अब्राहम ने किया था। स्‍टार वार्स श्रंखला की यह सातवीं फिल्‍म 2015 में रिलीज की गई थी। इस फिल्‍म ने 2.06 बिलियर डॉलर की कमाई की थी।

    एवेंजर्स इनफिनिटी: 2018 में रिलीज हुई इस फिल्‍म को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने बनाया था। यह फिल्‍म एवेंजर्स एंडगेम से पहली की फिल्‍म थी। कमाई के मामले में यह विश्‍व की चौथी फिल्‍म साबित हुई थी। इस फिल्‍म ने वर्ल्‍ड वाइड स्‍तर पर 2.04 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

    भारतीय फिल्‍मों को पीछे छोड़ा
    मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्‍म एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में कमाई के मामले में कई भारतीय फिल्‍मों को पछाड़ दिया है। 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगी फिल्‍म एवेंजर्स एंडगेम ने दो दिनों की कमाई के मामले में फिल्‍म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्‍म बाहुबली 2 ने जहां दो दिनों में सिर्फ 80 करोड़ की कमाए थे, वहीं एवेंजर्स एंडगेम ने 104 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके अलावा एवेंजर्स एंडगेम एक हफ्ते में हिंदी फिल्मों से भी अधिक कमाई के मामले में आगे निकल गई है।

    फिल्‍म ने आमिर खान की दंगल, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, रणबीर की संजू और प्रभास की बाहुबली की सप्‍ताहिक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दंगल ने एक सप्‍ताह में 197.54 करोड़ रुपए कमाए, टाइगर जिंदा है ने 206.04 करोड़ रुपए कमाए, ‘संजू’ ने 202 करोड़ रुपए कमाए और बाहुबली ने 247 करोड़ रुपये कमाए थे। एवेंजर्स एंडगेम ने फिल्‍म कृष 3 और उरी सर्जिकल स्ट्राइक के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप