Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar: The Way of Water: अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में जेम्स कैमरून नहीं हुए शामिल, कोविड की वजह से बनाई दूरी

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 09:42 AM (IST)

    Avatar The Way of Water Director James Cameron Tested Covid Positive जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म के डायरेक्टर कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं।

    Hero Image
    Avatar: The Way of Water Director James Cameron Tested Covid Positive, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar: The Way of Water Director James Cameron Tested Covid Positive: साल 2022 की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सोमवार को लॉस एंजिसल में फिल्म का प्रीमियर रखा गया, लेकिन फिल्म के डायरेक्ट जेम्स कैमरून इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने। जानकारी के अनुसार कोविड पॉजिटिव होने के कारण जेम्स कैमरून अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुटीन चेकअप में सामने आया कोविड

    जेम्स कैमरून के कोविड पॉजीटिव होने की जानकारी रविवार को रुटीन चेकअप के दौरान सामने आई। डायरेक्ट इवेंट में तो शामिल नहीं हुए, लेकिन जूम कॉल के माध्यम से उन्होंने उद्घाटन समारोह में बात की। कैमरून की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए डिज्नी के एक प्रवक्ता ने कहा, “जिम को कोविड है लेकिन वह ठीक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक रूटीन टेस्ट के दौरान कोराना के लिए सकरात्मक परीक्षण किया। वह अपना शेड्यूल वर्चुअली पूरा करेंगे, लेकिन प्रीमियर में शामिल नहीं होंगे।"

    खुद की पार्टी में शामिल नहीं हो पाए कैमरून

    उद्घाटन समारोह में कैमरून ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, "मैं सबसे पहले उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं जो आज रात वहां इक्ट्ठा हुए हैं। मैं अपनी खुद की पार्टी में शामिल नहीं हो सकता। अवतार: द वे ऑफ वॉटर प्रीमियर के लिए मैं दुनियाभर में ट्रैवेल कर रहा था... और टोक्यो से वापस आते वक्त मुझे भारीपन महसूस होने लगा। मैंने टेस्ट कराया और मुझे यकीन है कि मैं कोविड पॉजीटिव हूं, इसलिए जाहिर है कि मैं वहां आकर अन्य लोगों को खतरे में नहीं डाल सकता। ”

    इस दिन रिलीज होगी अवतार: द वे ऑफ वॉटर

    जेम्स कैमरून की मेगाबजट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर भी इस साल दिसंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला पार्ट 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुआ था और फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली थी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट अवतार: द वे ऑफ वॉटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म के पहले पार्ट ने लगभग 2000 करोड़ का बिजनेस किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट क्या कमाल करता है।