Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 2: किसी ने कहा अद्भुत तो कोई बोला पहले से भव्य, स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद आयीं पहली प्रतिक्रियाएं

    Avatar 2 First Reviews जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वॉटर की रिलीज में बसे 10 दिन बाकी हैं। फिल्म के लंदन प्रीमियर के बाद पहले रिव्यू बाहर आ गये हैं। जिन लोगों ने फिल्म देख ली वो सोशल मीडिया में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Avatar 2 First Reviews Out James Cameron Film. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल अवतार द वे ऑफ वॉटर 16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार दुनियाभर के दर्शक कर रहे हैं। 2009 में आयी अवतार के सीक्वल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता भी है कि आखिरकार पैंडोरा पर अब क्या चल रहा है? अब कौन सी नयी जंग की तैयारी नावी लोग कर रहे हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी सवालों के जवाब दर्शकों को ठीक 10 दिन बाद मिल जाएंगे, जब अवतार 2 थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी। मगर, इससे पहले सोशल मीडिया में अवतार 2 को लेकर पहली प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। मंगलवार रात को फिल्म के लंदन प्रीमियर में स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज और फिल्म पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने अवतार 2 देखने के सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    इन प्रतिक्रियाओं से जाहिर है कि जेम्स कैमरून की फिल्म से काफी प्रभावित हैं। जैक शार्फ ने लिखा कि जेम्स कैमरून पर कभी संदेह मत करना। प्रेस की पहली प्रतिक्रियाओं में फिल्म को जबरदस्त और विजुअल मास्टरपीस बताया जा रहा है। विजुअल के मामले में मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा है। माइक रायन ने लिखा कि फिल्म तकनीकी तौर पर काफी समृद्ध है। डेविड एलरिच ने अवतार 2 को पहले वाली से बेहतर बताया और लिखा कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ अनुभव है। 

    कुछ प्रतिक्रियाओं के अनुसार, अवतार 2 ना सिर्फ विजुअली, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी जबरदस्त फिल्म है। इस बार बच्चों की भी फिल्म में अहम भूमिका है, जिन्होंने कमाल का काम किया है।

     कुछ ट्विटर रिएक्शंस-

    अवतार दुनिया की सबसे सफल फिल्मों में शामिल

    अवतार, दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में है। साथ ही 2 बिलियन डॉलर (लगभग 1,65,000 करोड़ रुपये) क्लब की सदस्य भी है। जेम्स कैमरून अकेले ऐसे फिल्मकार हैं, जिनकी दो फिल्मों ने दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर से अधिक कमाई की है। अवतार ने 2.9 बिलियन डॉलर और टाइटेनिक ने 2.2 बिलियन डॉलर का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। दुनियाभर के फिल्म जानकारों की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि अवतार 2 पहली फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

    दो लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग 

    अवतार 2 बजट के मामले में भी काफी बड़ी फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इसक बजट 250 मिलियन डॉलर से अधिक है। फिल्म को रिकवरी के लिए टॉप 5 फिल्मों में अपनी जगह बनानी होगी। भारत में भी फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। भारत में फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बना सकती है।