Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया Auron Mein Kahan Dum Tha का टीजर, स्क्रीन पर देखने को मिलेगी अजय देवगन और तब्बू की दमदार केमिस्ट्री

    Updated: Fri, 31 May 2024 02:42 PM (IST)

    अजय देवगन (Ajay Devgn)और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म औरों में कहां दम था(Auron Mein Kahan Dum Tha) का टीजर रिलीज हो गया है। ये एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म होगी जोकि 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टीजर की शुरुआत एक होली के सीन से होती है जिसे देखकर लग रहा है कि कपल इतने समय बाद एक दूसरे को देखकर काफी इमोश्नल हैं।

    Hero Image
    Ajay Devgn and Tabu romantic scene in Auron mein kaha dum tha

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था'(Auron Mein Kaha Dum Tha) का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी लेकिन ये लगातार टलती जा रही थी। आज सुबह ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन को पीछे से दिखाया गया है। इस पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनली अब फैंस का वेट खत्म हुआ. टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक यूनीक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी जिसमें बीस साल के लंबे गैप के बीच का एक रोमांटिक ड्रामा दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी 2002 से 2023 के बीच की कहानी दर्शाती है।

    टीजर में क्या दिखाया गया

    वीडियो की शुरुआत होली के एक सीन से होती है जिसमें पीछे से अजय देवगन की आवाज में एक वॉइस ओवर है। होली के त्योहार के बीच अजय देवगन और तब्बू एक दूसरे को गले लगाते हैं और बैकग्राउंड में शायरी आती है जब दिल से धुंआ उठा बरसात का मौसम था...सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था...हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े...दुश्मन थे हमीं अपने औरों में कहां दम था...

    इन लाइनों को सुनकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी तब्बू और अजय देवगन के मिलने और बिछड़ने के प्लाट के बीच सेट की गई है।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: दिवाली पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में?

    फिल्म में कौन हैं अन्य एक्टर्स?

    फिल्म में जिमी शेरगिल,सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी नजर आएंगे। शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक इस फिल्म के निर्माता हैं जबकि एम एस धोनी और बेबी जैसे फिल्मों के निर्देशक नीरज पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है।

    वहीं अजय देवगन की बात करें तो वो बहुत जल्द सिंघम 3 में नजर आएंगे। फैंस अजय देवगन को सिंघम के अवतार में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसके अलावा फिल्म रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में वापसी के तौर पर भी देखी जा रही है। फिल्म में लेडी सिंघम के तौर पर दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Singham Again: रोहित शेट्टी ने दिखाई बदले हुए कश्मीर की झलक, शूटिंग के दौरान ऐसा था माहौल