Viral Video: कटरीना कैफ के गाने 'काला चश्मा' पर आंटियों ने किया ऐसा डांस, लोग बोले-कमर के क्या हाल
Viral Video सोशल मीडिया पर आज के समय में कोई भी वीडियो वायरल होने में बस चंद मिनट ही लगते हैं। हाल ही में कटरीना कैफ के फेमस गाने काला चश्मा पर डांस करते हुए कुछ आंटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kala Chashma Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आज के समय में आम आदमी से खास बनने में बस कुछ ही समय लगता है। एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही पलक झपकते ही इंसान रातों-रात स्टार बन जाता है। अब हाल ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई महिलाएं एक साथ हैं। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह किसी किटी पार्टी का है। इस वीडियो में ये सभी आंटियां कटरीना कैफ(Katrina Kaif) के गाने 'काला चश्मा' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। लेकिन इनमें से एक आंटी हैं जो इस पूरी महफिल की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई हैं।
'आंटियों के इन डांस मूव्स को देख कटरीना कैफ का भी चकरा सकता है सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वैसे तो सभी आंटियां मस्त होकर झूमती हुईं एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। लेकिन इनमें से एक आंटी हैं जिन्होंने 'काला चश्मा' पर डांस करते हुए ऐसे स्टेप्स किए, जिसे देखने के बाद कटरीना कैफ भी आंखें बंद कर लेंगी। दरअसल इस वायरल वीडियो में ग्रीन साड़ी और डीप नेक सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज पहनी हुई आंटी ने जमीन पर बैठकर कटरीना कैफ के ऐसे स्टेप्स किए कि सोशल मीडिया पर लोग भी ये देखकर हैरान रह गए। आंटियों के डांस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं, लेकिन इसी के साथ मजेदार कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आंटियों का डांस देखकर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
'काला चश्मा' का यह डांस वीडियो देखने के बाद लोग कुछ लोग महिलाओं को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो उनके डांस को 'स्वैग' बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आंटी दूसरे दिन अस्पताल में टूटी हुई कमर के साथ जाओगे'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके हसबैंड बहुत लकी होंगे कि उन्हें इतनी खुश रहने वाली पत्नियां मिली है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'आसमानी साड़ी वाली आंटी तो कहर ढा रही हैं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।