Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आना जरूरी है...' आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंचे Atul Kulkarni, घाटी के हालात का दिया अपडेट

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 लोगों की मौत हो गई। इस अटैक के बाद आम नागरिकों से लेकर सिनेमा से जुड़े लोगों के बीच आक्रोश है। ज्यादातर लोग इसका बदला लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) पहलाग पहुंचे और उन्होंने कश्मीर के हालात का अपडेट लोगों के साथ शेयर किया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम पहुंचे अभिनेता अतुल कुलकर्णी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का दुख पूरे देश को है। सिनेमा लवर्स से लेकर आम लोग इस अटैक पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ सितारे इस हमले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी करते नजर आ रहे हैं। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले के बाद मशहूर अभिनेता कश्मीर पहुंचे। जहां से उन्होंने कुछ तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी

    बंदिश बैंडिट फेम अतुल कुलकर्णी ने मुंबई से श्रीनगर तक के सफर की झलक दिखाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्लाइट सीटों से लेकर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीरें भी पोस्ट की। फ्लाइट क्रू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने नोट में लिखा, 'मुंबई से श्रीनगर। क्रू का कहना था कि पहले फ्लाइट फुल रहती थी। हमें इन्हें फिर से भरना है। चलिए जी, कश्मीर चलें।'

    ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का नया षड्यंत्र, निशाने पर कश्मीरी हिंदु और रेलवे कर्मचारी; खुफिया एजेंसियों ने दिए इनपुट

    पहलगाम से शेयर की तस्वीर

    आतंकी हमले के बाद अतुल ने पहलगाम का दौरा किया। उन्होंने यहां के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट से एक तस्वीर शेयर की। इसमें देखने को मिला की आमतौर पर भीड़-भाड़ से भरा रहने वाला यह इलाका बिल्कुल खाली नजर आ रहा है।

    इसके अलावा, एक्टर ने अपनी कई अलग-अलग पोस्ट में कश्मीर की सुंदरता को दिखाने की कोशिश की। साफ आसमान, बहती नदियां और शांत वातावरण उनकी तस्वीरों में देखने को मिला। एक्टर ने पहलगाम के स्थानीय कश्मीरियों की तस्वीरें भी साझा की, जिनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, 'हम इस हमले की निंदा करते हैं, और कुछ लोग गर्व से भारतीय झंडा लहरा रहे थे।

    ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप कहने पर भड़के अतुल कुलकर्णी? कहा- 'जब लोग बर्बादी का जश्न मनाने लगें तो...'