Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attack Trailer 2 Out: हथियारों से लैस भारत का पहला सुपर सोल्जर बन जॉन अब्राहम ने किया दमदार 'अटैक'

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 03:50 PM (IST)

    फिल्म अटैक का एक नया ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें जॉन खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जॉन आतंकी हमले के दौरान दुश्मनों से अकेले भिड़ते हुए ताकत के साथ-साथ दिमाग से भी खेलते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Attack Trailer 2 John Abraham instagram post

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही अपनी फिल्म 'अटैक' लेकर आने वाले हैं। जो एक्शन के दीवानों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट एक लेवल और बढ़ाने के लिए फिल्म का एक नया ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें जॉन खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दो मिनट के ट्रेलर में जॉन के कई अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, कभी वह आम इंसान है, तो कभी सुपर सोल्जर, तो कभी रोमांटिक हीरो की तरह नजर आ रहे हैं। जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर को रिलीज के आधे घंटे के अंदर ही यूट्यूब पर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर की शुरुआत से ही जॉन अब्राहम जबरदस्त तोड़-फोड़ के साथ एक्शन करते हुए और लगभग 10 से 12 लोगों की हड्डियां तोड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिसके बाद जॉन के कैरेक्टर को थोड़ा आगे बढ़ाते हुए बताया जा रहा है कि वह एक आम इंसान से इंडिया के पहले सुपर सोल्जर बन चुके हैं और यह सुपर पावर्स उनके अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डाली गई हैं। ट्रेलर में जॉन आतंकी हमले के दौरान दुश्मनों से अकेले भिड़ते हुए, ताकत के साथ-साथ दिमाग से भी खेलते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में जॉन को सुपर सोल्जर बनने के लिए टफ ट्रेनिंग लेते हुए भी दिखाया गया है। फिल्म में काफी भारी भरकम हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। एक जबरदस्त गाने के साथ जॉन के एक्शन करते हुए सीन्स दर्शकों को फिल्म एक बार देखने के लिए जरूर मजबूर कर देंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

    'अटैक' साइंस फिक्शन और हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह जैसे उम्दा कलाकार हैं। लक्ष्य राज द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण डॉ. जयंतीलाल गाडा के पैन स्टूडियो, जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर ने किया है। जो 1 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।