Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atheist Krishna Death: कम उम्र इंडियन इंफ्लुएंसर की हुई मौत, पीएम मोदी की वजह से मिली थी पहचान

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    मशहूर फोटोशॉप कलाकार और कंटेंट क्रिएटर एथिस्ट कृष्णा जो अपने मजेदार मीम्स के लिए जाने जाते थे उनका हाल ही में निधन हो गया। उनके निधन से उनके फैंस और फॉलोअर्स सदमे में हैं वहीं अनुपमा गांगूली समेत कई मशहूर हस्तियों ने उनके इस अचानक हुए निधन पर शोक जताया है।

    Hero Image
    एथिस्ट कृष्णा का निमोनिया की वजह से हुआ निधन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने मजाकिया मीम्स और दिल को छू लेने वाले फ़ोटोशॉप एडिट्स के लिए मशहूर, नास्तिक कृष्णा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कृष्णा के क्रिएटीव कंटेंट ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी हस्तियों को हंसाया है। कृष्णा का काम सिर्फ़ मीम्स और मनोरंजन तक ही सीमित नहीं था। वह पुरानी, फटी हुई तस्वीरों को भावनात्मक रूप से संवारने के लिए भी जाने जाते थे, जिससे लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ कृष्णा का निधन

    एक सोशल मीडिया यूज़र के अनुसार, कृष्णा ने उन्हें संदेश भेजकर बताया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है, उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा, "अगर मैं इससे बच गया तो यह चमत्कार होगा।" बुधवार को, यूज़र को अपने भाई का संदेश मिला, जिसमें बताया गया था कि कृष्णा का निधन हो गया है।

    यह भी पढ़ें- मलयालम एक्टर Mohan Raj का 70 साल की उम्र में निधन, स्क्रीन पर खलनायक के किरदार से हुए थे पॉपुलर

    एक यूज़र की पोस्ट के अनुसार, कृष्णा की तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें निमोनिया हो गया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। एक व्हाट्सएप चैट में, उनके भाई ने पुष्टि की कि कृष्णा का 23 जुलाई को सुबह 4:30 बजे निमोनिया के कारण निधन हो गया। इतनी कम उम्र में उनके निधन से उनके फॉलोअर और फैंस सदमे में हैं।

    एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा, 'एथिस्ट_कृष्णा के निधन की दुखद खबर सुनकर सुबह हुई। इस प्लेटफ़ॉर्म पर मिले सबसे दयालु लोगों में से एक थे वे। 10 जुलाई को उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा। उन्हें निमोनिया हो गया था। उस समय उन्होंने कहा था, "अगर मैं बच गया तो यह चमत्कार होगा।" मैं इसके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा था। बहुत जल्दी चले गए'।

    पीएम मोदी को भी हंसाया

    उनके टैलेंट ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचा था, जिन्हें कृष्णा के एक मीम पर हंसते हुए देखा गया था। अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- हाय कृष्णा, मैं अक्षय बोल रहा हूँ। मेरे कुछ दोस्त आपके बारे में जानते हैं और आपके कंटेंट को फ़ॉलो करते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि आप अपने फ़ोटोशॉप कौशल से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कितना अद्भुत काम करते हैं। और हाल ही में मैंने आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वे भी खूब हंसे... आपको ढेर सारी दुआएं मिलेंगी। ऐसे ही बने रहिए, कृष्णा।

    कौन थे एथिस्ट कृष्णा

    ओडिशा के रहने वाले और बाद में विशाखापत्तनम और हैदराबाद में बसने वाले नास्तिक कृष्णा ने कई लोगों की पुरानी, घिसी-पिटी तस्वीरों में नई जान फूंकने की अपनी क्रिएटीविटी के लिए पहचान बनाई। उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपने लिए एक अनूठी जगह बनाई। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर नाचते हुए एक स्पूफ वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई थी।

    यह भी पढ़ें- कन्नड़ डायरेक्टर Guruprasad बेंगलुरु के अपार्टमेंट में पाए गए मृत, एक फिल्म के चलते कर्ज में डूब गए थे