Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election Result 2022: परेश रावल ने साधा मुनव्वर राणा पर निशाना, सिमी गरेवाल और गुल पनाग ने 'आप' को दी बधाई

    By Edited By: Tilakraj
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 07:12 AM (IST)

    Election Result 2022 Live बॉलीवुड के सितारों की भी नजर चुनाव के नतीजों पर है। उत्तरप्रदेश पंजाब उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। चुनाव के नतीजे आने के बाद अब बॉलीवुड के सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Hero Image
    Election Result 2022: पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम जानने के लिए बॉलीवुड के कलाकारों में भी उत्साह हैl

    रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl बॉलीवुड और राजनीति का पुराना नाता है। कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो अभिनेता और अभिनेत्री होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं।ऐसे में 10 मार्च 2022 का इंतजार आम जनता के साथ-साथ मनोरंजन इंडस्ट्री को भी था, क्योंकि आज पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। जिस पर बॉलीवुड के सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जनता के साथ-साथ सितारों ने भी लगातार चुनाव के नतीजों पर अपनी नजर बनाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट अभिनेत्री

    कोट: न शादी न बच्चे, न ही सत्ता के भोगी हैं। जिसे देखकर गुंडे कांपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं। सारे देश को बहुत-बहुत बधाई।

    5. P.M.

    संग्राम सिंह इंटरनेशनल रेसलर

    कोट: श्री योगी आदित्यनाथ जी को ढेर सारी शुभकामनाएं और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए ढेर सारा आभार।

    4.00 P.M.

    हेमा मालिनी सांसद अभिनेत्री

    कोट: मैं विपक्ष को बधाई देती हूंl इसलिए कि उनमें हिम्मत थी, बीजेपी सरकार के खिलाफ खड़े होने कीl उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया यह चर्चा का विषय होगा लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ाl यह महत्वपूर्ण हैl प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी नि:स्वार्थ भावना से सेवा करते हैl उनका कोई अपना एजेंडा नहीं हैl वह देश की सेवा पूरे तन-मन से कर रहे हैl उनके पास देश के लिए विजन है और वह अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैl

    2:45 P.M.

    परेश रावल अभिनेता

    कोट: परेश रावल ने मुनव्वर राणा पर ली चुटकी, यूपी छोड़कर जाने की कही थी बात।

    2.30 P.M.

    सिमी गरेवाल अभिनेत्री

    कोट: आम आदमी पार्टी को शुभकामनाएंl अरविंद केजरीवाल पढ़ें-लिखे, स्मार्ट और चतुर नेता है। आप पंजाब में बहुत अच्छा काम करेगी क्योंकि वह हर कदम पर रोड़ा नहीं लगाएंगे। वे सुधार और प्रगति करेंगे।

    1.09 P.M.

    अशोक पंडित फिल्म निर्माता

    कोट: नरेंद्र मोदी जी को सभी पर जीत के लिए हार्दिक बधाई। यह उनकी दूरदृष्टि, जुनून और ईमानदारी का परिणाम हैl उनके कारण भारत दुनिया के सबसे मजबूत देश में से एक बना हुआ है। मोदी जी और उनके सिपाहियों को बहुत बहुत बधाइयाँ !

    12.27 P.M.

    नवजोत सिंह सिद्धू

    कोट: जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। पंजाब के लोगों के जनादेश को नम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई !!! 

    12. P.M.

    गुल पनाग अभिनेत्री

    कोट: पंजाब में पहले से ही खेल सेट मैच जैसा। आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को बधाई हो।

    11.14 A.M.

    अरुण गोविल कलाकार

    कोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा का विजयी रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, रुझानों में शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ। जय श्री राम

    11.33 A.M.

    केआरके अभिनेता व फिल्म समीक्षक  

    केआरके का दावा: बहुजन समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने के लिए 690 करोड़ रुपए का चंदा मिला है और बसपा लगभग 6 सीटें जीतेगी। मतलब 100 करोड़ रुपए से अधिक की एक सीट पड़ रही है! यह इस बात का प्रमाण है कि दुनिया का कोई भी व्यवसाय राजनीति के धंधे को नहीं पछाड़ सकता।

    10.13 A.M.

    मनोज मुंतासिर गीतकार

    कोट: मेरा उत्तर प्रदेश जाग चुका है. भुला दिया जात-पात.. याद रहा तो बस राष्ट्रवाद! लोकतंत्र का शंखनाद करने के लिए, UP के एक-एक वोटर को मेरा प्रणाम!

    10.53 A.M.

    रवि किशन सांसद- कलाकार

    कोट: रवि किशन ने जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा, ' उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद, जात-पात की राजनीति का अंत, विकास की राजनीति का सूर्योदय, नि:स्वार्थ संन्यासी की जीत और स्वार्थी परिवारवाद वालों की हारl' 

    9.57 A.M.

    मनोज तिवारी सांसद कलाकार

    कोट: आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, ' जनता का निर्णय आने पर गम नहीं मनाना चाहिएl जनादेश को सिर पर रखना चाहिए.. 'मंदिर अब बनने लगा लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है..' 

    8.58 A.M.

    भगवंत मान सांसद- कलाकार

    कोट: गुरुद्वारा श्री में साष्टांग नमन... पंजाब के सुनहरे भविष्य और सभी के कल्याण के लिए की प्रार्थना...

    6.18 A.M.

    रवि किशन सांसद- अभिनेता

    कोट: हर हर महादेव, बाबा विश्वनाथ की जय!

    चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में हुए चुनाव तारीखों की घोषणा जनवरी में की थीl आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक चले मतदान को 7 फेज में बांटा थाl सबसे लंबा चरण यूपी का रहाl यूपी में 7 चरणों में मतदान हुए. यूपी का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू हुआ और आखिरी फेज 7 मार्च को समाप्त हुआl बाकी के राज्य पंजाब, गोवा और उत्तरखंड में एक चरण में मतदान समाप्त हो गएl उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग हुईl पंजाब में 20 फरवरी को वोट पड़े, जबकि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग सम्पन्न हुईl चुनाव के बाद आज 10 तारीख को रिजल्ट आने लगे हैंl इस चुनाव में भाजपा के लिए जहां एक तरफ कई राज्यों में सत्ता में दोबारा वापसी की चुनौती है, वहीं समाजवादी पार्टी के यूपी में अपनी खोई हुई जमीन को पाने का सबसे बड़ा इम्तिहान हैl यूपी में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के डबल इंजन की सरकार कहे जाने वाले चेहरे पर चुनाव लड़ा है, तो वहीं सपा के पास अखिलेश से बड़ा दूसरा कोई चेहरा नहीं थाl 

    https://www.youtube.com/watch?v=3ybQB2KjEtc

    Koo App

    गुरुद्वारा श्री मस्तुआना साहिब में साष्टांग प्रणाम...पंजाब के सुनहरे भविष्य और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की...

    View attached media content

    - Bhagwant Mann (@bhagwantmann) 10 Mar 2022

    Koo App

    Prostrated at Gurdwara Sri Mastuana Sahib ... Prayed for the golden future of Punjab and the welfare of all ...

    View attached media content

    - Bhagwant Mann (@bhagwantmann) 10 Mar 2022