Move to Jagran APP

असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार्स होगी इस बार ऑस्कर्स के लिए भारत की एंट्री

पद्मावत , राज़ी और मंटो जैसी फिल्में इस रेस में पीछे रह गईं l

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 05:14 PM (IST)
असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार्स होगी इस बार ऑस्कर्स के लिए भारत की एंट्री
असमिया फिल्म विलेज रॉकस्टार्स होगी इस बार ऑस्कर्स के लिए भारत की एंट्री

मुंबई। बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली रीमा दास की असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' इस बार के ऑस्कर पुरस्कार समारोह के विदेशी सिनेमा सेक्शन में भारत की ओर से आधिकारिक फिल्म के रूप में चुनी गई है। 

loksabha election banner

91वें ऑस्कर फिल्म पुरस्कार अगले साल 24 अप्रैल को लॉस एंजिलिस के कोडक थियेटर में दिए जायेंगे l अॉस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भारत की ओर से आधिकारिक फिल्मों की रेस में पद्मावत और संजू जैसी सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल रहे। इसकी आधिकारिक घोषणा आज फिल्म फेडरेशन अॉफ इंडिया द्वारा की गई।  रीमा दास निर्देशित फिल्म विलेज रॉकस्टार्स इस बार विदेशी सिनेमा केटेगरी में भारत की ओर से आधिकारिक फिल्म के रूप में चुनी गई है। आपको बता दें कि, एस वी राजेन्द्र सिंह बाबू के नेतृत्व में बनी 12 सदस्यों की जूरी ने इस फिल्म को चुना । रीमा दास की फिल्म विलेज रॉकस्टार्स दस साल की एक बच्ची की कहानी है, जिसका सपना एक रॉक बैंड बनाने का होता है l बनिता दास ने इस लड़की का किरदार निभाया है जो बैंड बनाने के लिए गाँव के एक इलेक्ट्रानिक गिटार की खोज में निकल पड़ती है l  कलारदिया गाँव में हैंडकैम से शूट की गई और बिना किसी नामी कलाकारों के बनाई गई इस फिल्म का बजट बेहद ही मामूली रहा l 

पिछले साल की बात करें तो राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म न्यूटन ने भारत से अॉस्कर में एंट्री की थी। 

इस बार जूरी के सामने ऑस्कर के फॉरेन फिल्म सेक्शन के लिए 29 फिल्में दौड़ में थीं। इनमें आलिया भट्ट की राज़ी, भंसाली की पद्मावत, रानी मुखर्जी की हिचकी, वरुण धवन की ऑक्टोबर, मराठी फिल्म गुलाब जामुन, भोगदा, लव सोनिया, महानति, पीहू, कड़वी हवा, मंटो, रेवा, बाइस्कोपवाला, 102 नॉट आउट, पैड मैन, भयानकम, अज्जी , न्यूड़ और गली गुलियां भी शामिल थीं।

विदेशी सिनेमा सेक्शन के लिए लेबनान ने फिल्म Capharnaum, इंडोनिशिया ने Marlina the Murder In Four Acts, नॉर्वे ने What Will People Say को चुना है।

भारत की ओर से ऑस्कर में जब से फॉरेन सेक्शन शुरू हुआ है तब से सिर्फ तीन फिल्में आखिरी राउंड तक पहुंची हैं, जिनमें महबूब खान की मदर इंडिया, मीरा नायर की सलाम बॉम्बे और आशुतोष गोवारिकर की लगान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर पर बनने वाली फिल्म से आया जॉन का लुक, अगले साल रिलीज़ होगी

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: वीकेंड का वार, होगा मज़ेदार, सबसे पहले आएगा ये स्टार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.