#AskSRK: मैं 'मन्नत' में शादी कर सकता हूं? शाह रुख खान ने फैन के इस सवाल का दिया ऐसा जवाब
AskSRK बुधवार को जवान एक्टर शाह रुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फैंस के साथ बातचीत की। हर बार की तरह उन्होंने ASKSRK सेशन रखा और फैंस के हर सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल किए गए थे किसी ने उनकी जवान को लेकर सवाल किया तो वहीं किसी ने किंग खान के बंगले मन्नत में अपनी शादी होने की बात कही।
नई दिल्ली, जेएनएन। AskSRK: शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। जवान किंग खान की इस साल की दूसरी फिल्म है। जो पर्दे पर हिट हुई। इससे पहले जनवरी में पठान रिलीज हुई थी। ऐसे में अब बुधवार को जवान एक्टर शाह रुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फैंस के साथ बातचीत की। हर बार की तरह उन्होंने ASKSRK सेशन रखा और फैंस के हर सवाल का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- Jawan Worldwide Box Collection: 1000 करोड़ के बाद रेंगने को मजबूर 'जवान', जानें दो हफ्तों में कैसा रहा बिजनेस
मैं आपके घर मन्नत में शादी कर सकता हूं- फैन
इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल किए गए थे किसी ने उनकी जवान को लेकर सवाल किया तो वहीं किसी ने किंग खान के बंगले मन्नत में अपनी शादी होने की बात कही। जी हां, एक फैन ने शाह रुख खान से ASKSRK सेशन में कहा कि- क्या मैं आपके घर मन्नत में अपनी शादी कर सकता हूं? ऐसे में जब शाह रुख खान की सवाल पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसका मजेदार रिप्लाई किया और लिखा- घोड़ा है तेरे पास बारात निकालने के लिए?
Ghodha hai tere paas baraat nikalne ke liye….?? #Jawan https://t.co/kh52loznYj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023
मेरा रिश्ता लेके जाओ सर- फैन
इसके अलावा एक फैन ने किंग खान से अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक अजीब डिमांड भी की थी। उन्होंने कहा था कि, सर मुझे मेरी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करनी है उनके घर आप मेरा रिश्ता लेके जाओ PLzzz। शाहरुख ने इस फैन को जवाब में लिखा, भाई तेरी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। मैं गया तो तेरा पत्ता साफ।
कब रिलीज होगी डंकी
इतना नहीं इस सेशन में शाह रुख ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर भी कई जवाब दिए। शाह रुख खान पठान और जवान के बाद अब फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इस मूवी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।