Bigg Boss 13 से निकलकर ऐसे वक्त बिता रहे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना, रोमांटिक फोटो वायरल
‘बिग बॉस 13’ के रनरअप आसिम रियाज़ और एक्स कटेंस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बाहर आकर क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 13’ के रनरअप आसिम रियाज़ और एक्स कटेंस्टेंट हिमांशी खुराना घर से बाहर आकर क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं। दोनों की कई तस्वीरें और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो एक दूसरे के लिए प्यार ज़ाहिर करते नजर आ रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। उनके साथ भाई उमर रियाज़ और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी हैं। वायरल फोटोज़ में आसिम और हिमांशी एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं, और डांस करते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी 'बिग बॉस हाउस' से ही शुरू हुई है। हिमांशी जब पहली दफा शो में आई थीं तब वो कमिटेड थीं, लेकिन शो में आसिम ने उनके लिए खुलकर अपने प्यार का इज़हार किया था। हालांकि तब हिमांशी ने मना कर दिया था। लेकिन घर से बाहर आने के बाद हिमांशी ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो गया है। हिमांशी के ब्रेकअप की खबर शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने आसिम तक पहुंचाई। इसके बाद जब हिमांशी कुछ दिन के लिए फिर से घर में गईं तो आसिम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। लेकिन हिमांशी ने ये कहते हुए शादी का प्रपोज़ल एक्सेप्ट नहीं किया कि ये बहुत बड़ा फैसला है। लेकिन आसिम का प्यार उन्होंने कुबूल कर लिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Chill together ❤ #asimriaz #rashmidesai #himanshikhurana #umarriaz #biggboss13
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
They are crazy 😂😂😂😂 . . . . #asimriaz #himanshikhurana #rashmidesai #asimanshi #biggboss13
आपको बता दें कि आसिम रियाज़ बिग बॉस 13 के रनरअप रहे हैं। जबकि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे। आसिम और सिद्धार्थ के बीच कड़ा मुकाबला मना जा रहा था लेकिन अंत में जीत सिद्धार्थ के खाते में गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।