'एक्टर्स ज्यादा फीस लेते...' Ashnoor Grover ने बॉलीवुड स्टार्स पर साधा निशाना, दे डाली ये सलाह
Ashneer Grover रियलिटी शो राइज एंड फॉल के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बड़े एक्टर्स को ओवरवैल्यू दी जाती है और एक फिल्म के लिए फीस के तौर पर एक बड़ा अमाउंट दिया जाता है भले ही वह फिल्म फ्लॉप ही क्यों ना हो।

दीपेश पांडेय, मुंबई। भारत पे के-को फाउंडर अशनीर ग्रोवर इस वक्त रियलिटी शो राइज एंड फॉल को होस्ट कर रहे हैं। वे शार्क टैंक के भी जज रह चुके हैं। इसके अलावा अशनीर अपनी बेबाकी और सीधे तौर पर बोलने की वजह से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को निशाने पर लिया है। अशनीर ने स्टार्स पर निशाना साधते हुए उन्हें ओवरवैल्यूड कहा है।
ज्यादा फीस लेने की आलोचना की
अशनीर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बदलाव लाने की जरुरत पर बात कही। उन्होंने कहा, 'यहां दो इंडस्ट्री हैं, एक टीवी की और दूसरी फिल्मों की। मुझे लगता है कि टीवी में लोगों को थोड़ा बहुत काम करना पड़ता है। इसमें मेहनत सबसे ज्यादा है। फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की फीस में बदलाव किया जा सकता है। स्टार्स की खरीदारी को इन्वेस्टर्स माडल पर कर देना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि यह फिल्म उनके दम पर चल रही है तो फिर जिगरा दिखाएं। फिल्म चली तो उनका फायदा, नहीं चली तो फिर नुकसान भी उठाए'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 'तेरे ऊपर दुनिया थूकती है...' Rise and Fall में हुई लात-घूंसों की बौछार, आपस में भिड़े अरबाज पटेल और आरुष भोला
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे हैरानी होती है जब लोग कहते हैं कि यह सुपरस्टार 40 करोड़ रुपये फीस ले रहा है या 50-80 करोड़ फीस ले रहा है। भले ही फिल्म ने 20 करोड़ कमाए हों। उन्हें क्या लगता है वे क्या कर रहे हैं? आपको अपनी स्टारडम पर भरोसा होना चाहिए और अगर फिल्म प्रॉफिट कमा रही है तो आप प्रॉफिट लो और अगर नुकसान हो रहा है तो आप भी नुकसान झेलो'।
किस्मत का खेल निराला
शार्क टैंक इंडिया और बिग बास 18 शो से चर्चा में आए कलाकार अशनीर ग्रोवर अब एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो राइज एंड फाल को होस्ट कर रहे हैं। अशनीर कहते हैं, 'मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया और उसी वजह से शार्क टैंक इंडिया में चला गया। तब मुझे पता चला कि लोग मुझे पसंद कर रहे हैं। शो करने की कोई योजना नहीं थी, बस यह हो गया। किस्मत का खेल ऐसा था कि सामने से मेरे पास ये मौका आया।
शो के मेकर्स ने संपर्क किया और कहा कि शो रियलिटी का एक नया फॉर्मेट ला रहे हैं। जिसमें लोग दो ग्रुप में बंटे रहेंगे। पहले जिन लोगों के पास बिजली और पैसा होता है, जबकि दूसरे वर्ग के लोगों के पास कोई लग्जरी नहीं होती है। उसे पाने के लिए काम और मेहनत करते हैं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।