Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashish Vidyarthi: 57 की उम्र में दूसरी शादी करने पर आशीष विद्यार्थी को मिले खूब ताने, अब एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

    Ashish Vidyarthi On Trolling 57 साल के अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की है जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब अभिनेता ने इन ट्रोलिंग्स पर चुप्पी तोड़ी है। जानें एक्टर ने क्या कहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Wed, 07 Jun 2023 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Ashish Vidyarthi reacted on trolling For his second marriage at the age of 57 know what his reaction- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ashish Vidyarthi Faced Trolling For Second Marriage: हिंदी सिनेमा के नामी अभिनेताओं में शुमार आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कुछ समय पहले अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। 57 साल की उम्र में फिर से शादी रचाने पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया, जिसने एक्टर को बहुत आहत किया। अब आशीष ने लेटेस्ट इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई में आशीष विद्यार्थी असम बेस्ड फैशन आंत्रप्रेन्योर रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए थे। उनका पहली बीवी राजोशी विद्यार्थी से 2021 में तलाक हुआ था। 57 की उम्र में उन्हें फिर से प्यार मिला और उन्होंने शादी कर ली। रुपाली, आशीष से 7 साल छोटी हैं। उनकी उम्र 50 साल है। आशीष को ढलती उम्र में दूसरी शादी करने पर काफी ट्रोल किया गया। लेटेस्ट इंटरव्यू में आशीष ने बताया कि, लोगों ने उन्हें 'बुड्ढा', 'खूसट' जैसे कमेंट्स कर ट्रोल किया।

    Ashish Vidyarthi with second wife- Photo/Instagram

    ट्रोलिंग पर क्या बोले आशीष विद्यार्थी?

    आशीष विद्यार्थी ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा-

    "दिलचस्प बात ये है कि, हम में से जो भी दूसरे लोगों पर इस तरह के कमेंट्स कर रहा है, जो हमसे उम्र में बड़ा है। हम एक तरह से खुद को डर दे रहे हैं, क्योंकि एक न एक दिन हम भी बूढ़े होंगे। हम अपने आप से कह रहे हैं, 'अरे, सुनो, तुम ये सब मत करो, क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो।' तो, क्या इसका मतलब यह है कि आप दुखी होकर मर जाएं? अगर कोई कंपैनियनशिप चाहता है तो उसे क्यों नहीं मिलना चाहिए?"

    आशीष विद्यार्थी ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि, वह कानून का पालन करने वाले शख्सियत हैं। उन्होंने टैक्स भरने से लेकर अपना नाम बनाने तक सब कुछ लीगल तरीके से किया है। यहां तक कि, शादी भी उन्होंने लीगल तरीके से की है। आशीष ने कहा कि, लोगों को नीचे गिराने के बजाय एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए।

    आशीष विद्यार्थी की फिल्में

    वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष को आखिरी बार अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म 'कुत्ते' में देखा गया था। वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 'बिच्छू', 'कहो ना प्यार है', 'भाई', 'बाजी' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।