Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashima Chibber एक लंबे ब्रेक के बाद फिर कर रही हैं फिल्मों में वापसी, देश भक्ति से जुड़ी Movies से शुरू होगी नई पारी

    By Deepesh pandeyEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Bollywood मेरे डैड की मारुति और मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे की निर्देशक आशिमा छिब्बर को राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्में ज्यादा पसंद हैं। इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के बाद अभी तक आशिमा छिब्बर की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। आशिमा ने कहा कि मुझे राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रेम से संबंधित फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं।

    Hero Image
    Bollywood: मेरे डैड की मारुति फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं आशिमा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों के जॉनर के मामले में हर फिल्मकार की अपनी एक विशेष पसंद होती है। भले ही वह फिल्में विविध विषयों पर बनाएं, लेकिन अपने पसंदीदा जानर की फिल्में बनाने में वह ज्यादा सहज होते हैं और मजा भी आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे डैड की मारुति और मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे की निर्देशक आशिमा छिब्बर को राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्में ज्यादा पसंद हैं। इस साल के शुरुआत में प्रदर्शित रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के बाद अभी तक आसिमा की अगली फिल्म की घोषणा नहीं हुई है।

    फिलहाल इंतजार है...

    अगली फिल्म को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में आशिमा बताती हैं, ‘फिलहाल तो मैं इंतजार कर रही हूं, देख रही हूं कि आगे किस तरह की स्क्रिप्ट्स आएंगी। मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे के बाद मैंने थोड़ा ब्रेक भी लिया, क्योंकि उसमें मैं मानसिक तौर पर बहुत थक गई थी। आगे मैं कुछ हल्का-फुल्का करना चाहती हूं। मुझे राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रेम से संबंधित फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं। आगे शायद उसी दिशा में आगे बढूंगी।’

    कोई भी मूवी बना सकता है, कोई नियम तय नहीं

    आशिमा दिशा पटनी और विजय राज अभिनीत फिल्म केटीना का भी निर्देशन कर रही थी। लेकिन कुछ हिस्सों की शूटिंग के बाद वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस बारे में वह बताती हैं कि कभी-कभी जब आप फिल्म बना रहे होते हैं तो पता चलता है कि कुछ चीजें उसमें सही काम नहीं कर रही हैं। शूटिंग शुरू करने से पहले आपको उन सारी चीजों के बीच संतुलन बनाना पड़ता है। आगे देखते हैं उस फिल्म का क्या होता है। कोई भी फिल्म कभी भी बन सकती है। इंडस्ट्री में कोई तय नियम नहीं होता है, सब समय पर निर्भर करता है।

    यह भी पढ़ें- Animal Screening: रणबीर से बॉबी देओल तक, 'एनिमल' की स्क्रीनिंग में पहुंचे स्टार्स, आलिया की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान

    यह भी पढ़ें- Animal: बॉबी देओल के किरदार से उठा पर्दा, जानें 'एनिमल' में बने हैं रणबीर कपूर के सौतेल भाई या गूंगे विलेन