Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा पारेख और तनुजा ने उठाया सवाल, अमिताभ को मिल रहे हैं लीड रोल, हमारे लिए क्यों नहीं लिखे जाते ऐसे किरदार

    बता दें कि तनुजा हाल ही में आई सीरीज मॉडर्न लव मुंबई में नजर आईं थीं। इससे पहले वह 2017 में टीवी शो आरंभ में भी दिखाई दी थीं। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2012 में अजय देवगन के साथ आई सन ऑफ सरदार थी।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 18 Apr 2023 11:34 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Asha Parekh Amitabh Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Asha Parekh On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां आशा पारेख और तनुजा अपने जमाने में न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती थीं। दोनों ही अभिनेत्रियों ने कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आशा पारेख और तनुजा ने इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली उन चुनौतियों के बारे में बात की जिसका असर उनके करियर पर भी देखने को मिलता है। इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी तंज कसा।

    अमिताभ बच्चन को लीड रोल मिलने पर बोलीं आशा पारेख

    आशा और तनुजा ने हाल ही में मैत्री-फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे इंडस्ट्री में मौजूद दिग्गज अभिनेत्रियों के मौजूदा वक्त में काम लेकर लेकर कई सवाल पूछे गए। इन सवलों पर आशा पारेख ने बड़ी ही बेबाबी से जवाब देते हुए कहा, ‘मिस्टर अमिताभ बच्चन के लिए आज इस उम्र में भी लोग रोल लिख रहे हैं। वहीं, लोग हमारे लिए रोल क्यों नहीं लिख रहे हैं।'

    हमें भी ऐसे रोल मिलने चाहिए अहम हों

    आशा पारेख ने आगे कहा, ‘हमें भी कुछ ऐसे रोल मिलने चाहिए, जो फिल्म के लिए जरूरी हों, लेकिन ऐसा नहीं है। हम मां या बहन की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इसमें किसे दिलचस्पी है।' ऐसे में आशा की बातों का समर्थन करते हुए तनुजा ने कहा, ‘या फिर हमें दादी की भूमिकाएं दी जाती हैं।'

    अभिनेताओं को हमेशा से मिली ज्यादा फीस- तनुजा

    तनुजा ने आशा की बात को सही बताते हुए उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘आज महिलाओं को यह समझना जरूरी है कि आपके पास कुछ भी करने की क्षमता है। आप अपने आप से यह नहीं कह सकते कि मुझसे नहीं होगा, यह असंभव है।'

    वहीं, तनुजा ने वेतन असमानता के बारे में भी अपनी का रखी। उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री में यह एक ऐसी समस्या है, जो आज भी है और पहले भी थी। अभिनेताओं को हमेशा से ज्यादा फीस मिली है। पुरुषों का हमेशा ऊंचा स्थान रहा है। यहां तक कि हॉलीवुड भी ऐसा नहीं कर पाया है... हम लड़कों को दोष नहीं दे सकते। हमने उन्हें शासन करने की शक्ति दी।'