Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asha Bhosle पर चढ़ा 'तौबा तौबा' का खुमार, दुबई कॉन्सर्ट में कॉपी किया विक्की कौशल का डांस स्टाइल

    विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा काफी चर्चा में रहा है। इस सॉन्ग को फैंस और कलाकारों का भरपूर प्यार मिला है। करण औजला ने इस पॉपुलर सॉन्ग को गाया है और अब लीजेंडरी गायिका आशा भोसले ने कॉन्सर्ट (Asha Bhosle Dubai Concert) में गाने को गाया। इतना ही नहीं उन्होंने इसके सिग्नेचर स्टेप को भी कॉपी किया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 30 Dec 2024 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    आशा भोसले ने किया विक्की कौशल के गाने पर डांस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की मूवी बैड न्यूज का एक गाना खूब चर्चा में रहा है। इसका नाम 'तौबा तौबा' है। मशहूर सिंगर करण औजला ने इस सॉन्ग को गाया और विक्की कौशल के डांस स्टेप्स ने इसे स्पेशल बना दिया। अभिनेता के फैंस अक्सर इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करते नजर आते हैं, लेकिन अब इस पॉपुलर सॉन्ग पर लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का वीडियो सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत प्रेमियों के बीच आशा भोसले का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। 91 साल की उम्र में भी गायिका दुनियाभर में अपनी मधुर आवाज से स्टेज पर रौनक लगाने का काम करती हैं। हाल ही में दुबई में एक कॉन्सर्ट में दिग्गज गायिका ने साबित कर दिया है कि उन्हें लेटेस्ट ट्रेंड को साथ लेकर चलना भी बखूबी से आता है।

    आशा भोसले ने गाया तौबा तौबा

    दुबई में आशा भोसले ने लाइव इवेंट के दौरान विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की हिट फिल्म का गाना तौबा तौबा गाया। दर्शकों को मधुर आवाज के साथ उनके शानदार डांस स्टेप को देखने का मौका भी मिला। दरअसल, आशा भौसले ने तौबा तौबा के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करते हुए डांस (Asha Bhosle Tauba Tauba step) किया। इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव भी तारीफ के काबिल है। साथ ही, उन्होंने डांस भी बेहतरीन ढंग से किया। इंटरनेट पर कॉन्सर्ट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। 

    ये भी पढ़ें- खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं आशा भोसले की पोती, इस बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू

    Photo Credit- Instagram

    इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कॉन्सर्ट से दिग्गज गायिका आशा भोसले का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आशा भोसले जी ने तौबा तौबा गाना गाया और दुबई के शो में इसका डांस स्टेप भी कॉपी किया, जिसे देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स भी लगातार उनके वीडियो पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anushka Arora (@anushka_arora)

    करण औजला ने किया वीडियो पर रिएक्ट

    जब आशा भोसले किसी गाने को अपनी आवास दे देती हैं तो वह अपने आप में कुछ खास बन जाता है। करण औजला ने दिग्गज गायिका की वीडियो पर रिएक्ट किया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आशा जी संगीत की देवी हैं, उन्होंने अभी-अभी तौबा तौबा गाना गाया। एक ऐसे बच्चे का सॉन्ग उन्होंने गाया, जो गांव में पला-बढ़ा है। इस गाने को फैंस समेत कलाकारों का प्यार मिला है, लेकिन यह पल मेरे लिए सबसे ज्यादा खास है, जिसे में हमेशा याद रखने वाला हूं। मैं सच में आपका काफी आभारी हूं।'

    ये भी पढ़ें- क्यों था लता मंगेशकर और आशा भोंसले में मनमुटाव, दोनों को अखरने लगी थी एक दूसरे से जुड़ी ये बात!