Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan Returns to Social Media: सोशल मीडिया पर आर्यन खान की तस्वीरें देख तमतमाएं शाह रुख खान? अभिनेता ने कमेंट कर कही ये बात

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 10:12 PM (IST)

    Aryan Khan Returns to Social Media शाह रुख खान एक बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में बरी होने के बाद फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में लौट रहे हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वापसी करते हुए अपनी प्यारी तस्वीरें साझा की हैं।

    Hero Image
    Aryan Khan posted a picture on social media for first time after the drug case.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Aryan Khan returns to social media: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे ड्रग केस में नाम आने के बाद से सुर्खियों में थे लेकिन अब ड्रग मामले में क्लिन चिट मिलने के बाद उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। ड्रग मामले में क्लिन चिट मिलने के बाद स्टार किड ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते को फैंस के आगे पेश करती हुई दिख रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर में देखा जा सकता है कि आर्यन खान अपनी बहन सुहाना खान और छोटे भाई अबराम के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में आर्यन को एक डार्क हरे रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहनी हुई है। वहीं, अबराम ने ब्लू जींस जबकि सुहाना खान डैनिम का टॉप और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आर्यन ने लिखा, हैट-ट्रिक।

    यहां देखें तस्वीर

    View this post on Instagram

    A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

    शाह रुख खान ने यूं किया रिएक्ट

    आर्यन खान द्वारा शेयर इस को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही उनके चाहने वाले और बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, शाह रुख खान ने इस तस्वीर में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ये तस्वीर मेरे पास क्यों नहीं है। अब मुझे ये तस्वीर अभी दो। जबकि सुहाना ने इस तस्वीर में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

    शाह रुख खान

    सुहाना खान का वर्कफ्रंट

    आपको बात दें, सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अभिनेता बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सुहाना वेरोनिका लोज, खुश कपूर बेट्टी कपूर और अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्र्यूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी फिल्म को कास्टों को लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

    अगले साल रिलीज होगी आर्चीज

    जानकारी के अनुसार, द आर्चीज कॉमिक्स के हिंदी रूपांतरण है, जो 60 के दशक में स्थापित म्यूजिकल लाइव-एक्शन पर बेस्ड होगी। इस फिल्म को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होगी।