Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan के बचाव में बोले वकील, 'सीखा सबक, झेली परेशानी'

    Aryan Khan के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में यह भी कहा कि आर्यन खान पर लगाए गए ड्रग्स ट्रैफिकिंग के आरोप झूठे हैंl वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन खान अवैध प्रकार से ड्रग्स की लेनदेन कर रहे थेl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 14 Oct 2021 06:53 AM (IST)
    Hero Image
    आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए मुंबई कोर्ट ने टाल दी हैl इस बीच बुधवार को हुई सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने शाह रुख खान के बेटे का पक्ष रखते हुए कहा, 'वह अभी जवान हैl कई देशों में ऐसे पदार्थ लीगल हैl हमें जमानत दे दी जाएl उन्हें और प्रताड़ित न किया जाएl वे लोग पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैंl उन्होंने अपना सबक सीख लिया हैl वह लोग ड्रग्स पेडलर्स नहीं है, ना ही रैकेटियर्स है और ना ही ट्रैफिकर्स हैl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में यह भी कहा कि आर्यन खान पर लगाए गए ड्रग्स ट्रैफिकिंग के आरोप झूठे हैंl वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने जवाब में कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन खान अवैध प्रकार से ड्रग्स की लेनदेन कर रहे थेl

    पंचनामा की बातों को पर प्रश्न उठाते हुए अमित देसाई ने कहा, 'कुछ लोगों ने कहा होगा कि आर्यन खान के पास ड्रग्स है, जिसे वह लेगा लेकिन यह बात गलत हैl एनसीबी ने व्यक्ति को पहचाना, उनके पास तस्वीरें हैं लेकिन यह एजेंसी की इंटेलिजेंस हैl उन्होंने कई अच्छे काम किए हैंl वह आरोपियों को पकड़ना चाहते थे लेकिन आर्यन खान से जुड़ी जानकारी गलत हैl आर्यन खान ने माना कि अरबाज मर्चेंट सेवन के लिए चरस लेकर आया थाl और पंचनामा किस प्रकार रिकॉर्ड किया गया, वह अलग बात हैl'

    गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया थाl उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैl वह मुंबई के जेल में बंद हैं। उनके अलावा 7 अन्य आरोपियों को भी जेल हुई हैl आर्यन खान शाह रुख खान के बेटे हैl