Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan ड्रग्स मामले में बड़ा मोड़, गवाह प्रभाकर सेल की 'हार्ट अटैक' से मौत, जांच के आदेश दिए गए

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 07:05 AM (IST)

    Aryan Khan Drugs Case प्रभाकर सेल के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैl महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल के अनुसार महाराष्ट्र के DGP को जांच के आदेश दिए गए है। प्रभाकर सेल आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुख्य गवाहों में से एक थेl

    Hero Image
    Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह रहे प्रभाकर सेल का देहांत हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया मोड़ आ गया हैl केस से जुड़े एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl वह 37 वर्ष के थेl प्रभाकर सेल के पी गोसावी के बॉडीगार्ड थे, जिनकी तस्वीरें आर्यन खान के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीl आर्यन खान को कोर्डिलिया शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया थाl हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभाकर सेल आर्यन खान ड्रग्स मामले में प्रमुख गवाहों में से एक थे

    प्रभाकर सेल आर्यन खान ड्रग्स मामले में प्रमुख गवाहों में से एक थेl अब शुक्रवार 1 अप्रैल को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl एएनआई से शनिवार को प्रभाकर सेल के वकील तुषार खंडारे ने निधन की पुष्टि की हैl एएनआई ने लिखा है, 'कोर्डिलिया शिप पर ड्रग्स मामले से जुड़े एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का कल निधन हो गयाl उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुईl यह उनके चेंबूर स्थित घर माहौल इलाके में हुआ हैl'

    प्रभाकर सेल केपी गोसावी के बॉडीगार्ड थे

    प्रभाकर सेल केपी गोसावी के बॉडीगार्ड थेl केपी गोसावी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के स्वतंत्र गवाह थे, जिन्हें कोर्डिलिया क्रूज शिप ड्रग्स मामले में गवाही दी थीl एनसीबी ने 2 अक्टूबर को यह छापा मारा गया था, जिसमें शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया थाl केपी गोसावी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुणे पुलिस ने उन्हें 2018 में हुए चीटिंग केस मामले में गिरफ्तार किया थाl

    आर्यन खान के अलावा और भी कई लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था

    गौरतलब है कि आर्यन खान ड्रग्स मामला खबरों में थाl समीर वानखेडे नामक अधिकारी को लेकर काफी राजनीति भी हुई थीl इस मामले में आर्यन खान के अलावा और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया थाl आर्यन खान मामले में 1 महीने जेल में भी रहेl हालांकि बाद में उन्हें मुंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी।