Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऋतिक रोशन ने ड्रग्स केस में फंसे आर्यन ख़ान के नाम लिखा ओपन लेटर, शाह रुख़ के बेटे को दी यह सलाह

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 07:23 AM (IST)

    Aryan Khan Drugs Case आर्यन और शाह रुख़ को लगातार उनके फैंस और दोस्तों का सपोर्ट मिल रहा है। इसी क्रम में अब ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया में आर्यन के नाम एक मोटिवेशनल ओपन लेटर लिखकर अपना सपोर्ट जताया है।

    Hero Image
    Hrithik Roshan and Aryan Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को गुरुवार को भी राहत नहीं मिल सकी। कोर्ट ने आर्यन समेत ड्रग्स मामले में पकड़े गये सभी आठ लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक की हिरासत और मांगी थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। कोर्ट ने माना कि एनसीबी को जांच के लिए पर्याप्त समय मिल चुका है। कल यानी शुक्रवार को कोर्ट इनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगी। साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि अब आगे की सुनवाई स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन 2 अक्टूबर की रात से ही एनसीबी की गिरफ़्त में हैं। जांच एजेंसी ने उन्हें शनिवार की रात एक लग्ज़री क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी में रेड के दौरान पकड़ा था। उधर, सोशल मीडिया में आर्यन और शाह रुख़ को लगातार भारी सपोर्ट मिल रहा है। ऋतिक रोशन ने भी गुरुवार को आर्यन के नाम एक ओपन लेटर लिखकर उन्हें मोरल सपोर्ट दिया। 

    ऋतिक, शाह रुख़ ख़ान के करीबियों में माने जाते हैं। उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन ख़ान के साथ शाह रुख़ की पत्नी गौरी ख़ान की गहरी दोस्ती है और अक्सर इनका मिलना-जुलना होता है। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर आर्यन की एक फोटो के साथ उन्हें संबोधित करते हुए लिखा- मेरे प्यार आर्यन, ज़िंदगी एक अजीब तरह की राइड है। इसकी अनिश्चितता ही इसकी ख़ूबसूरती है। यह तुम्हारे सामने मुश्किलें पेश करती है, लेकिन भगवान दयालु है। वो सिर्फ़ सबसे मजबूत लोगों को ही मुश्किलें देता है। तुम्हें उसने इसलिए चुना, क्योंकि तुम इस मुश्किल घड़ी में उस दबाव को सहन कर सकते हो। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    ऋतिक आगे लिखते हैं- मैं जानता हूं कि इस वक़्त तुम वो महसूस कर रहे होओगे। गुस्सा, असमंजस, बेबसी... यह सब अंदर के हीरो को मारने के मसाले हैं। लेकिन, यही मसाले अंदर की अच्छाई को भी जला सकते हैं। दया, जज़्बा, प्यार। ख़ुद को जलने दो, लेकिन एक हद तक। गलतियां, असफलताएं, विजय, सफलता... सब एक जैसे हैं, अगर तुम यह जान लो कि कौन से हिस्से को रखना है, किसे जाने देना है।

    ऋतिक ने आगे लिखा- मैं तुम्हें तब से जानता हूं, जबसे तुम बच्चे थे और अब वयस्क हो गये हो। इसे स्वीकार करो। जो भी अनुभव मिलता है, उसे स्वीकार करो। मेरा यकीन करो। आने वाले वक़्त में जब तुम बिंदुओं को मिलाओगे, मैं वादा करता हूं, सब तुम्हारे समझ में आएगा। बस शैतान की आंखों में आंखे डालकर देखो, लेकिन शांत रहो। यह लम्हे तुम्हारा कल बना रहे हैं। और, कल उजला होने वाला है। लेकिन, अभी तुम्हें अंधकार से गुज़रना है। अंदर की रोशनी पर भरोसा रखो। वो हमेशा वहां है। तुम्हें प्यार करता हूं।

    ऋतिक रोशन की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। ऋतिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन ने लिखा- बिल्कुल सच कहा। संजय कपूर ने हार्ट इमोजी बनाकर पसंद किया।

    आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद शाह रुख़ को लगातार उनके फैंस और साथियों को सपोर्ट मिल रहा है। सलमान ख़ान शाह रुख़ से मिलने उनके घर गये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स ने शाह रुख़ को फोन करके सपोर्ट ज़ाहिर किया। सुनील शेट्टी, विवेक वासवानी, मीका सिंह जैसे सेलेब्रिटी सोशल मीडिया के ज़रिए आर्यन को लेकर मीडिया कवरेज पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, शाह रुख़ के फैंस सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं, जिसके चलते We Stand With Aryan Khan ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।