Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan Arrested: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 07:18 AM (IST)

    Aryan Khan Arrested शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया हैl उन्हें एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हैl शाहरुख खान के बेटे पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में हिस्सा लिया थाl

    Hero Image
    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl (Aryan Khan Arrested) शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया हैl उन्हें एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हैl शाहरुख खान के बेटे पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में हिस्सा लिया थाl दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारा थाl जहां पर रेव पार्टी चल रही थीl इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पकड़े गए थे और उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी अपने कार्यालय लाई थीl अब लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के बेटे को मेडिकल के लिए अब अस्पताल में लाया गया थाl उनके साथ उनके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। इसके पहले एनसीबी ने 8 लोगों की नाम जारी किए थे, जिन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए अपने कार्यालय लेकर आई थीl इनमें से आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को क्रुज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए लेकर आई हैl

    इसके पहले 8 लोगों के नाम एनसीबी के मुंबई डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जारी कर बताए थेl यह नाम आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीजा, नूपुर सारिका, इस्मत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चोकर और गोमित चोपड़ा शामिल हैl उन्होंने यह भी कहा था कि रेव पार्टी मामले में इन सभी से पूछताछ जारी हैl यह रेव पार्टी मुंबई के एक क्रूज पर चल रही थी, जहां पर एनसीबी ने पैसेंजर बनकर छापा मारा था।

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl शाहरुख खान के बड़े बेटे है आर्यन खानl आर्यन खान की बहन का नाम सुहाना खान है वहीं छोटे बेटे का नाम अबराम हैl

    comedy show banner
    comedy show banner