Article 370 से फाइटर तक, गल्फ देशों में बैन हो चुकी हैं ये फिल्में, जानें क्या है वजह
यामी गौतम स्टारर Article 370 को रविवार को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। हालांकि यह कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे गल्फ देशों में बैन किया गया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें वहां बैन किया गया था। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की फाइटर सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 समेत कई नाम शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies Banned In Gulf Countries: यामी गौतम स्टारर एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 370' को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। मूवी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
लेकिन बीते दिन इस फिल्म को लेकर यह खबर आई कि इसे खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। बता दें कि 'आर्टिकल 370' कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसे खाड़ी देशों में बैन किया गया हो। इससे पहले भी कई मूवीज को बैन किया जा चुका है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और उन्हें क्यों बैन किया गया।
आर्टिकल 370
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को बहरीन, इराक, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात इन देशों में बैन कर दिया गया है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी यह फिल्म राजनीतिक मुद्दों को बहुत गहराई से दिखाती है।
फिल्म 'आर्टिकल 370' में कश्मीर घाटी के हालात देखने को मिलते हैं कि कैसे आर्टिकल 370 को हटाने में किस तरह के प्रयास और जटिलताएं सामने आई थीं। इसमें सरकार के फैसले के मद्देनजर आने वाली चुनौतियों को भी दिखाया गया है। इस फिल्म का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था।
फाइटर
'आर्टिकल 370' से पहले ऋतिक रोशन की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को भी आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए खाड़ी देशों में बैन किया गया था। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
द कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को खाड़ी क्षेत्र में बैन का सामना करना पड़ा था। कुवैत, कतर जैसे कुछ खाड़ी देशों ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया। संयुक्त अरब अमीरात ने भी इसे बैन किया था, लेकिन बाद में बैन हटा लिया था।
टाइगर 3
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' को कुवैत, ओमान और कतर में बैन किया गया था। इस मूवी में मुसलमानों के नेगेटिव चित्रण पर चिंता जताई गई। सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।
बेल बॉटम
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेल बॉटम' को सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बन किया गया था। इसे लेकर कहा गया कि फिल्म में कथित तौर पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, खासकर सेकंड हॉफ भाग में, जहां कहानी में एयरक्राफ्ट को लाहौर से दुबई की तरफ मोड़ते हुए दिखाया गया है। बैन करने वालों ने फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।